RAS Mains 2024

दिवस - 13: भारत सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (TOPS) क्या है तथा यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन को बढ़ाने में कितनी प्रभावी रही है? (100 शब्द)

11 Jun 2025 | सामान्य अध्ययन पेपर 3 | विज्ञान-प्रौद्योगिकी

दृष्टिकोण / व्याख्या / उत्तर

हल करने का दृष्टिकोण:

  • टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) की योजना और उसके उद्देश्य के परिचय से उत्तर लेखन की शुरुआत कीजिये।
  • प्रदत्त सहायता और एथलीटों के प्रदर्शन पर इसके सकारात्मक प्रभाव पर मुख्य बिंदु बताइये।
  • उचित निष्कर्ष दीजिये।

परिचय:

टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) को भारत सरकार ने वर्ष 2014 में ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की तैयारी में शीर्ष एथलीटों का समर्थन करने के लिये शुरू किया था। यह एथलीटों को वित्तीय सहायता और समग्र समर्थन प्रदान करता है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनकी सफलता की संभावना बढ़ जाती है।

मुख्य भाग:

  • प्रदान की गई सहायता: TOPS के अंतर्गत, एथलीटों को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिये राष्ट्रीय खेल विकास कोष (NSDF) से धन प्राप्त होता है। कोर ग्रुप के एथलीटों को प्रति माह ₹50,000 का आउट-ऑफ-पॉकेट भत्ता (OPA) दिया जाता है तथा डेवलपमेंट ग्रुप के एथलीटों को प्रति माह ₹25,000 मिलते हैं।
  • समग्र समर्थन: वित्तीय सहायता के अलावा, एथलीटों को कोचिंग, खेल विज्ञान सहायता और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं।
  • प्रदर्शन पर प्रभाव:
    • रियो ओलंपिक- 2016: पीवी सिंधु और साक्षी मलिक ने पदक जीते, जिसमें सिंधु को रजत और मलिक को काँस्य पदक हासिल हुए।
    • पैरालिम्पिक्स- 2016: TOPS समर्थित एथलीटों ने 2 स्वर्ण, 2 रजत और 2 काँस्य। पदक जीते।
    • टोक्यो ओलंपिक- 2020: नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।
    • एशियाई और पैरा-एशियाई खेल- 2023: भारत ने क्रमशः 107 और 111 पदकों के साथ अपनी अब तक की सर्वोच्च पदक तालिका हासिल की।
    • पेरिस ओलंपिक- 2024: मनु भाकर ने दो काँस्य पदक जीते, खेलों के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं, TOPS के तहत उनके प्रशिक्षण में 2 करोड़ रुपए का निवेश किया गया।

निष्कर्ष:

TOPS ने वैश्विक खेल आयोजनों में भारत के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे ऐतिहासिक उपलब्धियाँ प्राप्त हुई हैं। प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिये इस योजना के माध्यम से निरंतर समर्थन आवश्यक है।