राष्ट्रीय संस्थान/संगठन

भारतीय रिज़र्व बैंक | 27 May 2019 | भारतीय अर्थव्यवस्था

 Last Updated: July 2022 

स्थापना

प्रस्तावना

भारतीय रिज़र्व बैंक की प्रस्तावना में बैंक के मूल कार्य इस प्रकार वर्णित किये गए हैं:

केंद्रीय बोर्ड

रिज़र्व बैंक का कामकाज केंद्रीय निदेशक बोर्ड द्वारा शासित होता है। भारत सरकार के भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम के अनुसार इस बोर्ड की नियुक्ति/नामन चार वर्ष के लिये होती है।

प्रमुख कार्य

1. मौद्रिक प्रधिकारी (Monetary Authority)

रिज़र्व बैंक यह कार्य वित्तीय पर्यवेक्षण बोर्ड (Board for Financial Supervision-BFS) के दिशा-निर्देशों के अनुसार करता है। इस बोर्ड की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय निदेशक बोर्ड की एक समिति के रूप में नवंबर 1994 में की गई थी।

मौद्रिक नीति समिति क्या है?

2. वित्तीय प्रणाली का विनियामक और पर्यवेक्षक (Regulator and Supervisor of the Financial System)

3. विदेशी मुद्रा प्रबंधक (Manager of Foreign Exchange)

4. मुद्रा जारीकर्त्ता (Issuer of Currency)

विकासात्मक भूमिका

संबंधित कार्य

RBI द्वारा प्रशासित अधिनियम: 

RBI द्वारा की गई पहलें: 

वार्षिक रिपोर्ट

भारत में बैंकिंग की प्रवृत्ति और प्रगति पर रिपोर्ट

रिज़र्व बैंक की स्वायत्तता