• प्रश्न :

    ऑपरेशन ऑल आउट क्या है? इसके बारे में चर्चा करते हुए बताएँ कि यह अपने उद्देश्यों में किस हद तक सफल रहा?

    01 Dec, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 3 आंतरिक सुरक्षा

    उत्तर :

    भूमिका में:


    2016 में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान आतंकवादी बुरहान वानी का एनकाउंटर और 2017 में अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि पर थोड़ी चर्चा करते हुए उत्तर प्रारंभ करें।

    विषय-वस्तु में:


    बताएँ कि ऑपरेशन ऑल आउट कब और किन परिस्थितियों के तहत शुरू किया गया और इसकी संरचना के बारे में भी थोड़ा बताएँ, जैसे-

    क्या है ऑपरेशन ऑल आउट?

    • यह जम्मू-कश्मीर राज्य में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा वर्ष 2017 में शुरू की गई एक संयुक्त सैन्य कार्यवाही है जिसका उद्देश्य राज्य में पूर्ण शांति स्थापित करने हेतु आतंकवादियों का सफाया करना है।
    • इस सैन्य अभियान में भारतीय सेना, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीमा सुरक्षा बल तथा इंटेलीजेंस ब्यूरो शामिल हैं।
    • यह अभियान लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिद्दीन और अलबद्र सहित कई आतंकवादी समूहों के खिलाफ चलाया गया है।

    विषय-वस्तु में दूसरा ध्यान हमें इसके उद्देश्यों और प्रभाव पर रखना है, जैसे-

    ऑपरेशन ऑल आउट का उद्देश्य

    • आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर से बाहर करना एवं क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करना।
    • स्थानीय युवाओं को आतंकवाद का रास्ता अपनाने के लिये हतोत्साहित करना।
    • जम्मू-कश्मीर के निवासियों के अंदर व्याप्त भय को समाप्त करना।

    प्रभाव

    • यह अभियान मुख्यत: उत्तरी, मध्य और दक्षिणी कश्मीर में जारी है।
    • इस अभियान के दौरान काफी आतंकवादी मारे गए। साथ ही जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे खूँखार आतंकी समूहों के प्रमुख आतंकी कमांडरों के खात्मे से इन संगठनों को काफी झटका लगा है।
    • हालाँकि ऑपरेशन ऑल आउट के कारण आतंकवादी घटनाओं पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है परंतु आतंकी घटनाओं में काफी कमी आई है।

    अंत में प्रश्नानुसार संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष लिखें, जैसे-

    घाटी में शांति के लिये ऑपरेशन ऑल आउट के साथ-साथ विकासात्मक कार्यों का क्रियान्वयन भी आवश्यक है और सरकार ने दोनों उपायों को अपनाया है। ऑपरेशन ऑल आउट का कार्य अभी समाप्त नहीं हुआ है। भविष्य में घाटी से आतंकियों के खात्मे से शहीद भारतीय सैनिकों की संख्या में कमी आएगी तथा कश्मीर में पर्यटन और व्यापार क्षेत्र में वृद्धि होने की उम्मीद की जा सकेगी। कश्मीरी लोगों में जागरूकता बढ़ाकर उनका इस्तेमाल आतंकियों के खिलाफ किया जा सकता है।

    नोट: निर्धारित शब्द-सीमा में उत्तर को विश्लेषित करके लिखें।