• प्रश्न :

    NASSCOM तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा भविष्य की कौशल आवश्यकताओं हेतु शुरू किये गए ‘फ्यूचर स्किल्स प्राइम’ कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए भारत सरकार द्वारा कौशल विकास हेतु प्रारंभ किये गए कार्यक्रमों की चर्चा करें।

    25 Apr, 2020 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था

    उत्तर :

    हल करने का दृष्टिकोण:

    • भूमिका 

    • विशेषताएँ

    हाल ही में भविष्य की कौशल आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए NASSCOM तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा ‘फ्यूचर स्किल्स प्राइम’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस नई पहल के माध्यम से सरकार का लक्ष्य भारत के लिये डिजिटल प्रतिभा पूल का निर्माण करना है जिससे भारत को डिज़िटल विश्व में नेतृत्वकारी भूमिका प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

    विशेषताएँ:

    • विद्यार्थियों हेतु प्रासंगिक पाठ्यक्रमों की पहचान करने में सहायता प्रदान करना।
    • उभरती हुई प्रौद्योगिकियों में डिज़िटली दक्ष बनाने में सहायता प्राप्त होगी।
    • ऑनलाइन कौशल उन्नयन (अपस्किलिंग) प्रदान किया जाएगा।
    • ऑनलाइन एवं कक्षा प्रशिक्षण के साथ मिश्रित कार्यक्रम प्रदान करना। 
    • उद्योगों की आवश्यकताओं एवं सरकारी मानकों के अनुरूप शिक्षार्थियों के मूल्यांकन और प्रमाणन को सक्षम बनाना।
    • इसके अतिरिक्त इसके अंतर्गत कौशल पासपोर्ट भी प्रदान किया जाएगा।
    • इस डिज़िटल प्लेटफॉर्म को 11 उद्योग, शिक्षा जगत तथा सरकार के साथ सुदृढ़ साझेदारी से विकसित किया जा रहा है।
    • इस डिज़िटल प्लेटफॉर्म के लिये डेटा सेंटर भारत में स्थापित किया जाएगा।

    भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कुछ महत्त्वपूर्ण कौशल विकास कार्यक्रम निम्नलिखित हैं:

    • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जिसका उद्देश्य युवाओं को उद्योगों से संबद्ध कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।
    • प्रत्येक ज़िले में प्रधानमंत्री कौशल केंद्र योजना के तहत आकांक्षात्मक मॉडल प्रशिक्षण केंद्र खोले गए।
    • राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्द्धन योजना के तहत आधारभूत प्रशिक्षण व्यावहारिक प्रशिक्षण को शामिल किया गया है।
    • संकल्प योजना, इसका उद्देश्य सभी कौशल प्रशिक्षण गतिविधियों के मध्य समेकन स्थापित करना, कौशल विकास कार्यक्रमों की गुणवत्ता में सुधार करना तथा क्षमता निर्माण शामिल है।
    • स्ट्राइव कार्यक्रम का उद्देश्य, उद्योग संकुलों के माध्यम से जागरुकता का प्रसार करना तथा ITI गुणवत्ता को बढ़ाना है।