• प्रश्न :

    भारत सरकार द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम में कुछ संशोधनों का प्रस्ताव रखा गया है। ये संशोधन क्या हैं और इनका सूचना का अधिकार अधिनियम पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

    15 Oct, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 2 राजव्यवस्था

    उत्तर :

    भूमिका में:- 

    सूचना का अधिकार अधिनियम के सामान्य परिचय के साथ सरकार द्वारा इसमें किये जाने वाले संशोधनों की चर्चा करते हुए उत्तर प्रारंभ करें।

    विषय-वस्तु में:-

    भारत सरकार द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम में संभावित संशोधनों को लिखें, जैसे :

    • सूचना पाने वाले प्रार्थी के पास अपनी स्थिति को स्पष्ट करने के समर्थन में समुचित साक्ष्यों का होना।
    •  प्रार्थना-पत्र एवं शिकायत के लिये अलग-अलग अपील करने का प्रावधान प्रस्तावित है। 
    • यदि किसी अपीलकर्त्ता की मृत्यु हो जाती है तो उसकी अपील उसी समय से समाप्त मानी जाएगी तथा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी आदि।

    अधिनियम पर इन संशोधनों के प्रभावों की चर्चा करें, जैसे :

    • यदि सूचना चाहने वाले को अपनी पहचान के प्रमाण-पत्र दाखिल करने होंगे तो इससे उसकी जान को खतरा हो सकता है क्योंकि पूर्व में भी कई आरटीआई कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले सामने आ चुके हैं।
    • इसी प्रकार, यदि अपीलकर्त्ता की मृत्यु पर अपील को समाप्त मान लिया जाएगा तो विरोधी अपीलकर्त्ता के जीवन को खतरा उत्पन्न कर सकते हैं आदि। 

    अंत में प्रश्नानुसार संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष लिखें।

    नोट: निर्धारित शब्द-सीमा में उत्तर को विश्लेषित करके लिखें