महत्त्वपूर्ण संस्थान/संगठन

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया | 06 Nov 2020 | शासन व्यवस्था

 Last Updated: July 2022 

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India- ICAI) भारत का राष्ट्रीय लेखांकन निकाय है। इसकी स्थापना अकाउंटेंसी पेशे को विनियमित करने के लिये की गई थी। यह भारत में वित्तीय लेखा-परीक्षा एवं अकाउंटेंसी पेशे के लाइसेंस को विनियमित करने वाला निकाय है। यह भारत में लेखांकन मानकों पर राष्ट्रीय सलाहकार समिति (National Advisory Committee on Accounting Standards-NACAS) के माध्यम से  कंपनियों के लेखांकन मानकों की अनुशंसा करता है।

ICAI का इतिहास

कार्य 

राष्ट्रीय वित्तीय विनियामक प्राधिकरण (NFRA)

NFRA का विकास

कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 132 के अनुसार NFRA का गठन:

वित्त पर स्थायी समिति (2014-15)

ICAI के NFRA की स्थापना के विरुद्ध तर्क:

कारपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) द्वारा NFRA का समर्थन:

सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय (एस. सुकुमार बनाम भारतीय चार्टर्ड अकाउंट संस्थान सचिव), 2018

निष्कर्ष

एक स्वतंत्र लेखा-परीक्षा नियामक के संबंध में यह उम्मीद की जाएगी कि NFRA निवेशकों के विश्वास को बढ़ाएगा एवं ऑडिटिंग पेशे में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करेगा। जैसा कि हम 

देखते हैं कि इसकी संरचना बहुत अधिक जटिल और बहुस्तरीय है जो निजी शासन में वृद्धि करेगा, यह  देखना दिलचस्प होगा कि NFRA सार्वजनिक हित एवं निवेशकों के हित,जमाकर्त्ता और कंपनियों या निकायों जो कॉरपोरेट के दायरे में आते है, के साथ जुड़े हुए अन्य पक्षों की सुरक्षा के लिये प्रहरी के रूप में किस प्रकार से कार्य करेगा।