GLP-1 के उपयोग पर WHO दिशा-निर्देश | 02 Dec 2025

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मोटापे को एक दीर्घकालिक रोग के रूप में वर्गीकृत किया है, जिसे जीवनभर व्यापक देखभाल की आवश्यकता होती है और वैश्विक स्तर पर तेज़ी से बढ़ रहे मोटापे के संकट से निपटने के लिये ग्लूकागॉन जैसे पेप्टाइड-1 (GLP-1) वजन कम करने वाली थैरेपीज़ के उपयोग पर अपने पहले दिशा-निर्देश जारी किये हैं।**

  • GLP-1: ये दवाएँ 15–20% तक वजन घटाने में मदद कर सकती हैं (जो बैरियाट्रिक सर्जरी के समान है) और साथ ही हृदय (Cardiovascular), गुर्दा (Kidney), जिगर (Liver) और स्लीप एप्निया (Sleep Aapnea) जैसी स्थितियों में भी लाभ प्रदान करती हैं।
  • WHO GLP-1 दिशा-निर्देश: मोटापे वाले वयस्कों में GLP-1 दवाओं के दीर्घकालिक उपयोग की शर्तीय अनुमति देता है, लेकिन गर्भवती महिलाओं में नहीं, क्योंकि दीर्घकालिक सुरक्षा पर पर्याप्त प्रमाण नहीं हैं।
    • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, इन दवाओं का प्रभाव तभी प्रभावी होगा जब इन्हें गहन व्यावहारिक समर्थन के साथ इस्तेमाल किया जाए, जिसमें स्वस्थ आहार योजना, नियमित शारीरिक गतिविधि और संरचित जीवनशैली में बदलाव शामिल हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) मोटापे के इलाज के लिये दवाओं के इस्तेमाल पर ज़ोर देता है कि इसे जीवनभर चलने वाली देखभाल योजना का हिस्सा होना चाहिये।
    • WHO यह भी रेखांकित करती है कि GLP-1 थेरेपीज़ की समान और निष्पक्ष पहुँच सुनिश्चित करना आवश्यक है और चेतावनी देती है कि वर्तमान वैश्विक उत्पादन वर्ष 2030 तक केवल उन लोगों का 10% से भी कम कवर करेगा जिन्हें इससे लाभ हो सकता है।
  • मोटापा: WHO के अनुसार, वयस्कों में मोटापा तब माना जाता है जब बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 30 या उससे अधिक हो। भारत में किसी व्यक्ति को मोटा तब माना जाता है जब उनका बॉडी मास इंडेक्स 25 kg/m² या उससे अधिक हो। गंभीर मोटापा (Morbid Obesity) तब होता है जब किसी व्यक्ति का बॉडी मास इंडेक्स 35 या अधिक हो।
    • वैश्विक बोझ (Global burden): विश्वभर में 1 बिलियन से अधिक लोग मोटापे के साथ जीवन- यापन कर रहे हैं, जिससे वर्ष 2024 में 3.7 मिलियन मृत्यु हुईं। वर्ष 2030 तक आँकड़े दोगुने होने का अनुमान है। भारत में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS)-5 (2019-21) के अनुसार, महिलाओं का 24% और पुरुषों का 23% हिस्सा अधिक वजन या मोटापे से ग्रसित है।

और पढ़ें: भारत में मोटापे का बढ़ता बोझ