सीरिया में अमेरिकी ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक | 23 Dec 2025

स्रोत: टीएच

अमेरिका ने सीरिया में ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक शुरू की, जिसमें पल्मायरा में अमेरिकी सेना पर हुए हमले के सीधे जवाब में इस्लामिक स्टेट (IS) के बुनियादी ढाँचे और हथियार स्थलों को निशाना बनाया गया, जो एक मज़बूत आतंकवाद विरोधी प्रतिक्रिया का संकेत है।

  • IS, जिसे ISIS (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) के नाम से भी जाना जाता है, एक सुन्नी चरमपंथी आतंकवादी संगठन है जिसने खुद को एक अखिल-इस्लामिक खिलाफत घोषित किया है, जो इराक में अल-कायदा से उभरा है तथा जिसका ऐतिहासिक परिचालन केंद्र उत्तरी इराक और सीरिया में है।
    • इस संगठन ने मानवता के विरुद्ध व्यापक अपराध किये हैं, जिनमें नरसंहार, सामूहिक हत्याएँ, यौन दासता और आतंकवाद जैसे जघन्य कृत्य शामिल हैं।
    • भारत में इस्लामिक स्टेट (IS) और इसके सभी स्वरूप गैर-कानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (UPA) के तहत प्रतिबंधित हैं।
  • सीरिया: यह पश्चिम एशिया में स्थित है, जिसके उत्तर में तुर्की, पूर्व में इराक, दक्षिण में जॉर्डन तथा पश्चिम में इज़राइल और लेबनान स्थित हैं। इसकी तटरेखा भूमध्य सागर के साथ लगती है। 
    • इसके भौगोलिक क्षेत्र में सीरियाई रेगिस्तान, यूफ्रेट्स नदी घाटी और लेबनान सीमा के साथ स्थित एंटी-लेबनान पर्वत शृंखला शामिल है, जिसमें माउंट हर्मोन इसका सबसे ऊँचा स्थान है। 
    • प्रमुख संघर्ष-प्रभावित क्षेत्रों में अलेप्पो, होम्स, इदलिब और गोलान हाइट्स शामिल हैं, जो इज़राइल के साथ अब भी विवादित बना हुआ है।

SYRIA

और पढ़ें: मध्य पूर्व में आतंकवादी समूह