पूरक पोषण सहायता कार्यक्रम (SNAP) | 29 Oct 2025

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

लाखों अमेरिकी नागरिक पूरक पोषण सहायता कार्यक्रम (SNAP) के लाभ से वंचित हो जाएंगे, क्योंकि वित्तीय कमी और नीतिगत परिवर्तनों के चलते अमेरिकी सरकार ने इस सहायता को रोक दिया है।

  • SNAP अमेरिका का सबसे बड़ा खाद्य सहायता कार्यक्रम है, जो सुपरमार्केट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किराने का सामान खरीदने के लिये रीलोडेबल डेबिट कार्ड प्रदान करता है। इस पर 40 मिलियन से अधिक लोग निर्भर हैं।
  • भारत की सामाजिक सुरक्षा पहल: भारत में सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ भी हैं जैसे सब्सिडी वाले खाद्यान्न के लिये सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) और महिलाओं एवं बच्चों के बीच पोषण में सुधार के लिये पोषण अभियान

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)

  • परिचय: PDS का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है, जिसके तहत गेहूँ, चावल, मोटा अनाज आदि आवश्यक खाद्यान्न कम दरों (सब्सिडी मूल्य) पर समाज के कमज़ोर वर्गों को उपलब्ध कराए जाते हैं।
    • यह प्रणाली राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), 2013 के अंतर्गत संचालित होती है, जो वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की लगभग दो-तिहाई जनसंख्या को शामिल करती है।

  • पोषण अभियान के साथ एकीकरण: PDS, सब्सिडी वाले अनाज के माध्यम से खाद्य उपलब्धता सुनिश्चित करके पोषण अभियान को सहयोग प्रदान करती है, जबकि पोषण अभियान ICDS, अंतर-क्षेत्रीय समन्वय और डेटा मॉनिटरिंग के माध्यम से मातृ एवं बाल स्वास्थ्य में सुधार हेतु पोषण संबंधी परिणाम सुनिश्चित करता है।

और पढ़ें: भारत की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को सशक्त बनाने हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म