राज्य स्वास्थ्य नियामक उत्कृष्टता सूचकांक | 16 Aug 2025
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य स्वास्थ्य नियामक उत्कृष्टता सूचकांक (State Health Regulatory Excellence Index- SHRESTH) की शुरूआत की है।
- केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) द्वारा विकसित 'SHRESTH'(श्रेष्ठ), राज्यों के लिये उनकी वर्तमान स्थिति और परिपक्वता/म्चोरिटी प्रमाणन की दिशा में प्रगति का मूल्यांकन करने हेतु एक आभासी अंतर मूल्यांकन उपकरण है, जिसका उद्देश्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दवा सुरक्षा, गुणवत्ता और प्रभावकारिता सुनिश्चित करना है।
- SHRESTH की मुख्य विशेषताएँ:
- राज्य वर्गीकरण: राज्यों को विनिर्माण राज्य और मुख्य रूप से वितरण राज्य/संघ राज्य क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
- मूल्यांकन मानदंड: SHRESTH सूचकांक मानव संसाधन, प्रयोगशाला परीक्षण क्षमता, लाइसेंसिंग गतिविधियों, निगरानी और सार्वजनिक शिकायतों के प्रति जवाबदेही जैसे पहलुओं पर राज्यों का मूल्यांकन करता है।
- निगरानी और जवाबदेही: राज्य CDSCO को मासिक आँकड़े प्रस्तुत करते हैं, जो सूचकांक को संकलित और अंक देता है तथा प्रत्येक माह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ परिणाम साझा करता है।
- वैश्विक मानक: SHRESTH का लक्ष्य विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वैश्विक बेंचमार्किंग टूल (GBT) म्चोरिटी लेवल 3 (ML3) के अनुरूप होना है, जिससे भारत की "विश्व की फार्मेसी (फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड)" के रूप में स्थिति सुदृढ़ होगी।
- WHO का GBT दवाओं, टीकों, रक्त उत्पादों और चिकित्सा उपकरणों के लिये राष्ट्रीय प्रणालियों की नियामक परिपक्वता/म्चोरिटी (चार स्तरों (ML1–ML4) पर) का आकलन करता है, जिससे विश्वभर में उच्च गुणवत्ता वाला, सुसंगत विनियमन सुनिश्चित होता है।
- भारत ने वर्ष 2024 में ML3 प्राप्त कर लिया, जो एक स्थिर, अच्छी तरह से कार्यशील और एकीकृत नियामक प्रणाली को दर्शाता है।
और पढ़ें: भारत के फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सुधार