नियोक्ता एवं कर्मचारी पंजीकरण प्रोत्साहन योजना (SPREE)- 2025 | 11 Sep 2025
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees’ State Insurance Corporation- ESIC) ने दो प्रमुख पहलों - SPREE-2025 और AMNESTY योजना की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा ढाँचे को सुदृढ़ करना और उद्योगों के लिये अनुपालन को सरल बनाना है।
SPREE-2025
- परिचय: ESIC द्वारा अनुमोदित नियोक्ता एवं कर्मचारी पंजीकरण प्रोत्साहन योजना (Scheme for Promoting Registration of Employers and Employees- SPREE)- 2025 का उद्देश्य कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 के तहत सामाजिक सुरक्षा कवरेज का विस्तार करना है।
- 1 जुलाई से 31 दिसंबर, 2025 तक सक्रिय, यह अस्थायी और संविदा श्रमिकों सहित अपंजीकृत नियोक्ताओं तथा कर्मचारियों को निरीक्षण या पिछले बकाया का सामना किये बिना नामांकन करने का एक बार का अवसर प्रदान करता है।
- प्रमुख विशेषताएँ:
- नियोक्ता ESIC, श्रम सुविधा (Shram Suvidha), और MCA पोर्टलों के माध्यम से डिजिटल रूप से पंजीकरण कर सकते हैं और पंजीकरण उनकी घोषित तिथि से मान्य होगा।
- पंजीकरण से पहले की अवधि के लिये कोई योगदान या लाभ लागू नहीं होगा और उस अवधि के लिये कोई निरीक्षण या पिछले रिकॉर्ड की मांग नहीं की जाएगी।
- यह पूर्वव्यापी दंड के भय को दूर करता है तथा प्रक्रिया को सरल बनाता है तथा स्वैच्छिक अनुपालन को प्रोत्साहित करता है।
AMNESTY योजना
- यह एक बार की विवाद समाधान पहल है जिसे ESI अधिनियम के तहत क्षति, ब्याज और कवरेज से संबंधित मुद्दों को निपटाने के लिये डिज़ाइन किया गया है।
- यह 1 अक्तूबर ,2025 से 30 सितंबर, 2026 तक प्रभावी रहेगा।
- इस योजना का उद्देश्य नियोक्ताओं को लंबित विवादों को सुलझाने और अनुपालन को मज़बूत करने का अवसर प्रदान करना है, जिससे मुकदमों की संख्या कम होगी तथा कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा लाभों का सुचारू वितरण सुनिश्चित होगा।
और पढ़ें: ESIC राजस्थान में उप-क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करेगा |