संशोधित PLFS | 17 May 2025
स्रोत: द हिंदू
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) को पुनः संरचित करते हुए इसे ग्रामीण क्षेत्रों तक विस्तारित किया है।
- संशोधित PLFS पूरे भारत स्तर पर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिये श्रम बल भागीदारी दर, श्रमिक जनसंख्या अनुपात तथा बेरोज़गारी दर के मासिक आकलन प्रदान करेगा, जो कि वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (CWS) फ्रेमवर्क का उपयोग करके किया जाएगा।
- ये संकेतक केवल शहरी क्षेत्रों के लिये ही तिमाही आधार पर जारी किये गये हैं।
- तिमाही अनुमान ग्रामीण क्षेत्रों और प्रमुख राज्यों को शामिल करेंगे ताकि बेहतर विवरण तथा समय पर जानकारी मिल सके। सामान्य स्थिति (ps+ss) और वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (CWS) का उपयोग करते हुए वार्षिक अनुमान व्यापक कवरेज सुनिश्चित करेंगे।
- सामान्य स्थिति (ps+ss) और वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (CWS) ऐसे फ्रेमवर्क हैं जो किसी व्यक्ति की गतिविधि की स्थिति को क्रमशः एक वर्ष तथा सात दिन की संदर्भ अवधि के आधार पर निर्धारित करते हैं।
- PLFS (2017) को भारत में रोज़गार और बेरोज़गारी की स्थिति को मापने के लिये सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के तहत राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) द्वारा आयोजित किया जाता है।
और पढ़ें: आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण 2024