रणथंभौर टाइगर रिज़र्व | 17 Jul 2025
स्रोत: IE
भारत, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भारतमाला परियोजना के तहत अपने पहले बड़े पैमाने पर पशु ओवरपास का निर्माण कर रहा है, जिससे रणथंभौर टाइगर रिज़र्व (RTR) के बफर ज़ोन में वन्यजीव सुरक्षित रूप से सड़क पार कर सकें।
- यातायात के शोर को कम करने के लिये ओवरपास को वनस्पतियों और ध्वनि अवरोधकों से ढका गया है, ताकि वाहनों की आवाज़ कम होकर जानवरों के व्यवहार और आवागमन की रक्षा की जा सके।
- रणथंभौर टाइगर रिज़र्व: यह राजस्थान के सवाई माधोपुर ज़िले में अरावली और विंध्य पर्वत शृंखलाओं के बीच स्थित है।
- RTR में रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, सवाई माधोपुर अभयारण्य, केलादेवी अभयारण्य और राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य का हिस्सा शामिल है।
- इसका नाम ऐतिहासिक रणथंभौर किले के नाम पर रखा गया है,जो इस रिज़र्व के भीतर एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है।
- नदियाँ: आरटीआर उत्तर में बनास नदी और दक्षिण में चंबल नदी से घिरा हुआ है।
- झीलें: RTR में पदम तालाब, राज बाग तालाब और मलिक तालाब नामक कई झीलें हैं।
- वनस्पति: मुख्यतः शुष्क पर्णपाती वन और उष्णकटिबंधीय स्पाइक।
- जीव-जंतु: रॉयल बंगाल टाइगर, तेंदुए, कैराकल, सांभर, चीतल, चिंकारा, जंगली सूअर तथा सारस क्रेन, सर्पेंट ईगल और पेंटेड स्परफाउल जैसी पक्षियों की कई प्रजातियों का निवास स्थान है
- वर्ष 2023 की बाघ गणना के अनुसार, रणथंभौर टाइगर रिज़र्व में 71 बाघ और उनके शावक हैं, जिससे यह कॉर्बेट और काज़ीरंगा के बाद तीसरा सबसे अधिक बाघ घनत्व वाला टाइगर रिज़र्व बन गया है।
- जीव-जंतु: यह क्षेत्र मुख्यतः ढोक वृक्ष (Anogeissus pendula) से आच्छादित है। अन्य प्रमुख वृक्षों में शामिल हैं — बबूल (Acacia nilotica), गुर्जन (Lannea coromandelica), गोंद (Sterculia urens) और खैर (Acacia catechu)।
और पढ़े: रणथंभौर टाइगर रिज़र्व