डेली अपडेट्स

प्रीलिम्स फैक्ट्स: 27 दिसंबर 2019 | 27 Dec 2019 | प्रारंभिक परीक्षा

राजस्व आसूचना निदेशालय

Directorate of Revenue Intelligence

हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) द्वारा राजस्व आसूचना निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence- DRI) की विशिष्ट सेवा और राष्ट्र की रक्षा में गौरवशाली योगदान की स्मृति में एक डाक टिकट जारी किया गया।

DRI

DRI का गठन:

DRI के कार्य:

DRI को राष्ट्रीय तस्करी विरोधी समन्वय केंद्र ( Anti-Smuggling National Coordination Centre- SCord) के लिये प्रमुख एजेंसी के रूप में भी नामित किया गया है।


पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती

Pandit Madan Mohan Malviya Jayanti

25 दिसंबर, 2019 को पंडित मदन मोहन मालवीय (Pandit Madan Mohan Malviya) की 158वीं जयंती मनाई गई।

Madan-Mohan-Malviya

मालवीय जी के बारे में:


राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस- 2019

National Consumers Right Day 2019

24 दिसंबर, 2019 को उपभोक्ता आंदोलन के महत्त्व और प्रत्येक उपभोक्ता को उनके अधिकारों तथा ज़िम्मेदारियों के बारे में अधिक जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस (National Consumers Right Day) मनाया गया।

Jago-Grahak-Jago

थीम:

उद्देश्य:

पृष्ठभूमि:

Provision


ईट राइट मेला

Eat Right Mela

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Minister of Health & Family Welfare) द्वारा दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में ईट राइट मेले (Eat Right Mela) के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया गया।

ERM

मेले के विषय में: