डेली अपडेट्स

प्रीलिम्स फैक्ट्स: 27 अगस्त, 2019 | 27 Aug 2019 | प्रारंभिक परीक्षा

HIV/AIDS की रोकथाम हेतु समझौता

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare), राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (National AIDS Control Organization-NACO) तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice and Empowerment) ने एड्स के प्रसार को रोकने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।

“एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (ART) शरीर में HIV वायरस को बढ़ने से रोकती है।”

NACO

UNAIDS


‘SURE’ परियोजना

हाल ही में कपडा मंत्री द्वारा मुंबई में प्रोजेक्ट SU.RE लॉन्च किया गया । SURE का तात्पर्य ‘सस्टेनेबल रिज़ॉल्यूशन’ (Sustainable Resolution) से है जो भारतीय फैशन उद्योग हेतु स्वच्छ वातावरण के निर्माण में योगदान देगा।

प्रोजेक्ट SU.RE से संबंधित पाँच सूत्री संकल्प इस प्रकार हैं:


तेनजिंग नोर्गे राष्‍ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्‍कार 2018

Tenzing Norgay National Adventure Awards, 2018

हाल ही में वर्ष 2018 के लिये तेनजिंग नोर्गे राष्‍ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्‍कारों की घोषणा की गई।

  1. भू साहसिक कार्य (Land Adventure)
  2. जल साहसिक कार्य (Water Adventure)
  3. वायु रोमांच (Air Adventure)
  4. जीवन पर्यंत उपलब्धि (Life Time Achievement)
क्र.सं. नाम श्रेणियाँ
1. अपर्णा कुमार भू साहसिक कार्य
2. दीपांकर घोष भू साहसिक कार्य
3. मणिकंदन के. भू साहसिक कार्य
4. प्रभात राजू कोली जल साहसिक कार्य
5. रामेश्‍वर जांगड़ा वायु साहसिक कार्य
6. वांगचुक शेरपा जीवन पर्यंत उपलब्धि


एड्राटिक्लिट बोउल्फा

(Adratiklit boulahfa)

उत्तरी अफ्रीका में अब तक ज्ञात सबसे पुरानी स्टेगोसॉरस प्रजाति एड्राटिक्लिट बोउल्फा के अवशेषों की खोज की गई है।

Adratiklit boulahfa