डेली अपडेट्स

प्रीलिम्स फैक्ट्स: 26 दिसंबर 2019 | 26 Dec 2019 | प्रारंभिक परीक्षा

हिम दर्शन एक्सप्रेस

Him Darshan Express

25 दिसंबर, 2019 को भारतीय रेलवे ने कालका-शिमला मार्ग पर एक विशेष ट्रेन “हिम दर्शन एक्सप्रेस” की शुरुआत की।

Him-Darshan-Express


अटल सुरंग

Atal Tunnel

25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सरकार ने रोहतांग दर्रे के नीचे की रणनीतिक सुरंग का नाम ‘अटल सुरंग’ रखा।

पृष्ठभूमि

रोहतांग दर्रे के नीचे रणनीतिक महत्त्व की सुरंग बनाए जाने का ऐतिहासिक फैसला 3 जून, 2000 को लिया गया था जब श्री अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे। सुंरग के दक्षिणी हिस्‍से को जोड़ने वाली सड़क की आधारशिला 26 मई, 2002 को रखी गई थी।


बार हेडेड गूस

Bar-headed Goose

हाल ही में केरल के पत्तनमतिट्टा ज़िला में करिंगली पुंचा के वेटलैंड्स में बार हेडेड गूस (Bar-headed Goose) को देखा गया है।

Bar-headed-Goose

प्रमुख बिंदु :


अमूर फाल्कन और हूलॉक गिब्बन

Amur falcon and Hoolock Gibbon

अमूर फाल्कन (Amur falcon):

Amur-falcon

हूलॉक गिब्बन (Hoolock Gibbon):