डेली अपडेट्स

प्रीलिम्स फैक्ट्स: 19 जून, 2020 | 19 Jun 2020 | प्रारंभिक परीक्षा

मोबाइल आई-लैब

Mobile I-LAB

हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने COVID-19 के परीक्षण की सुविधा प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने के लिये भारत का पहला मोबाइल आई-लैब (Mobile I-LAB) लॉन्च किया।

प्रमुख बिंदु:  


सलामी-स्लाइसिंग रणनीति

Salami-Slicing Tactics

भारत और चीन के मध्य हालिया तनाव के मद्देनज़र एक बार पुनः चीन की सलामी-स्लाइसिंग रणनीति (Salami-Slicing Tactics) चर्चा के केंद्र बिंदु में है। 

प्रमुख बिंदु:

चीन के संदर्भ में सलामी स्लाइसिंग रणनीति:

भारत का वह स्थान जहाँ चीन सलामी स्लाइसिंग रणनीति का प्रयोग कर रहा है: 


हॉग बैजर

Hog Badger

हाल ही में पहली बार पूर्वोत्तर भारत के त्रिपुरा राज्य से प्राप्त हुए हॉग बैजर (Hog Badger) के तीन शावकों को पोषण के लिये सेपाहीजला वन्यजीव अभयारण्य (Sepahijala Wildlife Sanctuary) में स्थानांतरित कर दिया गया है।  

Hog-Badger

प्रमुख बिंदु:

सेपाहीजला वन्यजीव अभयारण्य (Sepahijala Wildlife Sanctuary)


ग्रेट ऑक्सीडेशन इवेंट

Great Oxidation Event

हाल ही में नेचर कम्युनिकेशंस (Nature Communications) नामक पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया कि पृथ्वी के आतंरिक भाग में मेंटल का विकास न केवल वायुमंडल के विकास को नियंत्रित कर सकता था बल्कि जीवन के विकास को भी नियंत्रित कर सकता था।

प्रमुख बिंदु: 

ग्रेट ऑक्सीडेशन इवेंट (Great Oxidation Event):