डेली अपडेट्स

प्रीलिम्स फैक्ट्स: 16 जनवरी, 2019 | 16 Jan 2019 | प्रारंभिक परीक्षा

'वन फैमिली, वन जॉब' योजना ('One Family, One Job' Scheme)


हाल ही में सिक्किम में ‘एक परिवार, एक नौकरी/वन फैमिली, वन जॉब’ योजना शुरू की गई है।


विज्ञान संचार के क्षेत्र में राष्‍ट्रीय स्‍तर की पहल (National level initiatives in the field of science communication)


विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science and Technology-DST) ने दूरदर्शन (DD), प्रसार भारती के साथ मिलकर विज्ञान संचार के क्षेत्र में दो पहलों- ‘डीडी साइंस’ (DD Science) और ‘इंडिया साइंस’ (India Science) की शुरुआत की है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST)

प्रसार भारती (Prasar Bharti)

विज्ञान प्रसार (Vigyan Prasar)


राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 (National Youth Parliament Festival 2019)


हाल ही में युवा मामले और खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 की शुरुआत की।

  1. ज़िला स्तर पर- ज़िला युवा संसद (District Youth Parliament-DYP )
  2. राज्य स्तर पर- राज्य युवा संसद (State Youth Parliament-SYP)
  3. राष्ट्रीय स्तर पर- राष्ट्रीय युवा संसद (National Youth Parliament-NYP)

अगस्त्याकूर्दम चोटी


हाल ही में सबरीमाला स्थित अयप्पा मंदिर (Ayyappa Temple) में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति के बाद केरल के ही एक अन्य स्थान पर लैंगिग भेदभाव को मिटाने वाला कदम उठाया गया है।

♦ पश्चिमी घाट और दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी अनई मुड़ी (Anai Mudi) है जिसकी ऊँचाई 2,695 मीटर है।