प्रीलिम्स फैक्ट्स: 04 मार्च, 2019 | 04 Mar 2019

स्पेस-एक्स क्रू ड्रैगन

हाल ही में अमेरिकी स्पेस-एक्स क्रू ड्रैगन (SpaceX Crew Dragon), अंतरिक्ष यात्री कैप्सूल प्रदर्शन मिशन के एक हिस्से के रूप में अमेरिका से लॉन्च किये जाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के साथ सफलतापूर्वक जुड़ (Docking) गया है।

  • गौरतलब है कि अंतरिक्ष यातायात की शुरुआत के बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से यात्री कैप्सूल का यह जुड़ाव (Docking) कुछ ऐसा है जिसे भविष्य में नियमित रूप से करना होगा।

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ता हुआ क्रू ड्रैगन

  • स्पेस-एक्स अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिये उड़ान भरने वाले लोगों हेतु कमर्शियल अंतरिक्ष यान बनाने, लॉन्च करने और अब अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से सफलतापूर्वक जोड़ने वाली पहली कंपनी बन गई है।
  • यदि सब कुछ योजना के अनुसार हो जाता है, तो अंतरिक्ष यात्रियों को जुलाई की शुरुआत में ड्रैगन कैप्सूल अंतरिक्ष में भेजा जा सकेगा।

क्या है स्पेस-एक्स?

  • स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन (स्पेस-एक्स) अमेरिका की प्राइवेट एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग और स्पेस ट्रांसपोर्ट सर्विस कंपनी है। इसका मुख्यालय हैथॉर्न, कैलिफोर्निया में स्थित है।
  • पेपाल और टेस्ला मोटर्स के संस्थापक अरबपति वैज्ञानिक इलॉन मस्क ने 2002 में इसकी शुरुआत की थी।
  • 2006 में नासा ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लॉजिस्टिक्स पहुँचाने के लिये स्पेस-एक्स को कॉन्ट्रैक्ट दिया था।
  • स्पेस-एक्स ने फाल्कन लॉन्च वाहन और ड्रैगन अंतरिक्ष यान विकसित किया है, जो वर्तमान में पृथ्वी की कक्षा में पेलोड वितरित करता है।

गिनीज़ में शामिल ‘कुंभ मेला- 2019’

हाल ही में ‘प्रयागराज कुंभ मेला- 2019’ को गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।

  • गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तीन सदस्यों वाली एक टीम ने 28 फरवरी से 3 मार्च तक प्रयागराज का दौरा किया और निम्नलिखित तीन क्षेत्रों में कुंभ मेला-2019 को गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया:
  1. सबसे बड़ी यातायात और भीड़ प्रबंधन योजना
  2. पेंट माई सिटी (Paint My City) योजना के तहत सार्वजनिक स्थलों पर सबसे बड़ी पेंटिंग और
  3. सबसे बड़ा स्वच्छता और अपशिष्ट निपटान तंत्र।
  • इस उद्देश्य के लिये तीन दिनों तक गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टीम के सदस्यों के सामने बड़े पैमाने पर अभ्यास किया गया था।
  • राजमार्ग पर 28 फरवरी को टीम के अवलोकन के लिये लगभग 503 शटल बसों को सेवा में तैनात किया गया था।
  • 1 मार्च को बड़ी संख्या में लोगों ने चित्रकला अभ्यास में भाग लिया और प्रयागराज कुंभ में लगे 10 हज़ार सफाई कार्यकर्त्ताओं ने एक साथ अपने कर्तव्यों का पालन किया।
  • इस वर्ष कुंभ मेला 15 जनवरी को प्रारंभ हुआ था और 4 मार्च को महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के साथ इसका सफल समापन हुआ।

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (National Thermal Power Corporation Limited-NTPC) केवल उन्हीं विद्युत परियोजनाओं का अधिग्रहण करेगी, जो नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (National Company Law Tribunal-NCLT) में दिवालिया होने की कार्यवाही से गुज़र रही हैं। गौरतलब है कि ऐसे अधिग्रहण उचित लाभ प्राप्त करने की दृष्टि से किये जाएंगे।

  • नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) का गठन कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 18 के तहत किया गया था।
  • NCLT कंपनियों के दिवालिया होने से संबंधित कानून पर जस्टिस एराडी कमेटी की सिफारिश के आधार पर 01 जून, 2016 से प्रभाव में है।
  • नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) एक अर्ध-न्यायिक निकाय है जो भारतीय कंपनियों से संबंधित मुद्दों पर निर्णय देती है।
  • NCLT में कुल ग्यारह बेंच हैं जिसमें नई दिल्ली में दो (एक प्रमुख) तथा अहमदाबाद, इलाहाबाद, बंगलूरू, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में एक-एक है।