न्योमा एयरबेस | 13 Nov 2025

स्रोत: ET

भारत ने लद्दाख के न्योमा में अपना नवीनतम और सबसे ऊँचा लड़ाकू विमान-सक्षम (Fighter-Capable)   एयरबेस का उद्घाटन किया है, जिसे सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बनाया गया है। यह देश की उत्तरी सीमा पर वायु शक्ति को बल प्रदान करता है।

  • न्योमा एयरबेस: न्योमा समुद्र तल से 13,700 फीट की ऊँचाई पर स्थित है, जिससे यह विश्व के सबसे ऊँचे लड़ाकू विमान-सक्षम वायु ठिकानों में से एक बन जाता है।
    • वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से केवल 35 किमी दूर स्थित, यह भारत को चीन के विरुद्ध त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता प्रदान करता है।
    • यह पूर्वी लद्दाख (2020) में चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिकों की तैनाती के बाद भारत की अग्रिम सैन्य स्थिति को मज़बूत करता है।
    • यह बेस लद्दाख में हवाई अवसंरचना को काफी हद तक सुदृढ़ करेगा और भारतीय वायु सेना (IAF) की उत्तरी सीमा पर किसी भी हवाई खतरे की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाएगा।
  • न्योमा बेस की प्रमुख क्षमताएँ: यह बेस लड़ाकू विमानों के संचालन योग्य है, जो पहले के सीमित उपयोग वाले एयरस्ट्रिप से कहीं अधिक उन्नत है। यह क्षेत्र में निगरानी, गतिशीलता (Mobility) और लॉजिस्टिक समर्थन (Logistics) को सुदृढ़ बनाता है।

और पढ़ें: बगराम एयर बेस