नेपाल ‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ में शामिल | 26 Aug 2025

स्रोत: HT

नेपाल आधिकारिक तौर पर ‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ (IBCA) का सदस्य बन गया है

‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ (IBCA)

  • भारत के नेतृत्व में बड़ी बिल्लियों की सात प्रजातियों और उनके आवासों के संरक्षण के लिये समर्पित 90 से ज़्यादा बड़ी बिल्लियों वाले देशों और गैर-बड़ी बिल्लियों के संरक्षण में रुचि रखने वाले देशों का एक बहु-देशीय, बहु-एजेंसी गठबंधन है। 
    • इसे भारत के प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2019 में प्रस्तावित किया गया था तथा अप्रैल 2023 में आधिकारिक रूप से (मैसूर, कर्नाटक) में प्रोजेक्ट टाइगर की 50वीं वर्षगाँठ पर लॉन्च किया गया। 
  • संस्थापक सदस्य (16): भारत, आर्मेनिया, बांग्लादेश, भूटान, कंबोडिया, मिस्र, इथियोपिया, इक्वाडोर, केन्या, मलेशिया, मंगोलिया, नेपाल, नाइजीरिया, पेरू, सूरीनाम और युगांडा। 
  • केंद्रित प्रजातियाँ: बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, चीता, जैगुआर, प्यूमा।  
    • भारत इन 7 में से 5 की मेजबानी करता (प्यूमा और जैगुआर भारत में नहीं पाए जाते) है। 
  • उद्देश्य: अवैध वन्यजीव व्यापार को रोकना, प्राकृतिक आवासों का संरक्षण करना, वित्तीय और तकनीकी संसाधनों को जुटाना तथा बड़े बिल्लियों (Big Cats) पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करना। 
  • शासन व्यवस्था: यह अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के मॉडल पर आधारित है और इसमें मुख्य निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में सदस्यों की एक महासभा, नीति क्रियान्वयन के लिये एक स्थायी समिति तथा भारत (नई दिल्ली) में स्थित एक सचिवालय शामिल है।

और पढ़ें: इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ (IBCA)