राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2025 | 13 May 2025

स्रोत: पी.आई.बी

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2025 को 11 मई 2025 को "YANTRA – युगांतर फॉर एडवांसिंग न्यू टेक्नोलॉजी, रिसर्च एंड एक्सेलेरेशन" थीम के साथ मनाया गया।

  • युगांतर भारत के वैश्विक तकनीकी नेता के रूप में उदय को चिह्नित करता है, जबकि यंत्र भारत की वैज्ञानिक धरोहर, नवाचार और मापनीय समाधानों को दर्शाता है।
  • वर्ष 2025 में आयोजित उत्सवों का ध्यान डीप-टेक, प्रेसिजन इंजीनियरिंग और परिवर्तनकारी अनुसंधान एवं विकास (R&D) को बढ़ावा देने पर केंद्रित था, जिसमें नीति निर्धारकों, वैज्ञानिकों और उद्योग नेताओं की भागीदारी रही।
  • यह दिन 11 मई, 1998 की घटनाओं की स्मृति में मनाया जाता है, जब भारत ने ऑपरेशन शक्ति के तहत सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण किये और हंसा-3 विमान की पहली उड़ान देखी।
    • इस दिन को वर्ष 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा इन उपलब्धियों के सम्मान में आधिकारिक रूप से घोषित किया गया था।
  • यह दिन वैज्ञानिक उत्कृष्टता का सम्मान करने, नवाचारों को प्रदर्शित करने और विज्ञान, उद्योग तथा समाज के बीच साझेदारियों को बढ़ावा देने के एक मंच के रूप में कार्य करता है।

और पढ़ें: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस