राष्ट्रीय तात्कालिक विस्फोटक उपकरण डेटा प्रबंधन प्रणाली (NIDMS) | 29 Jan 2026
गृहमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की राष्ट्रीय तात्कालिक विस्फोटक उपकरण डेटा प्रबंधन प्रणाली (NIDMS) का उद्घाटन किया, जिससे 1999 से अब तक हुए सभी बम विस्फोटों का भारत का पहला केंद्रीकृत राष्ट्रीय डिजिटल डेटाबेस स्थापित हुआ।
राष्ट्रीय तात्कालिक विस्फोटक उपकरण डेटा प्रबंधन प्रणाली (NIDMS)
- परिचय: राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) द्वारा विकसित राष्ट्रीय तात्कालिक विस्फोटक उपकरण डेटा प्रबंधन प्रणाली (NIDMS) एक सुरक्षित, राष्ट्रीय-स्तरीय डिजिटल मंच है, जिसका उद्देश्य तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों (IED) से संबंधित आँकड़ों का व्यवस्थित रूप से संग्रह, संकलन तथा प्रसार करना है।
- प्रमुख विशेषताएँ:
- द्वि-दिशात्मक, एकीकृत एवं ऑनलाइन मंच: NIA (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण), ATS (आतंकवाद-रोधी दस्ते), राज्य पुलिस बलों, CAPFs (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों) तथा अन्य एजेंसियों के लिये सुलभ।
- रीयल-टाइम डेटा साझा करना: तेज़, साक्ष्य-आधारित जाँच और अभियोजन को समर्थन प्रदान करता है।
- ‘एक राष्ट्र, एक डेटा भंडार’ दृष्टिकोण: IED से संबंधित आँकड़ों को राष्ट्रीय सुरक्षा संपत्ति के रूप में माना जाएगा।
- AI का उपयोग करते हुए, NIDMS अनेक डेटा स्रोतों को एकीकृत करेगा ताकि एक सुदृढ़ राष्ट्रीय सुरक्षा ग्रिड का निर्माण किया जा सके।
- ICJS-2 (इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम – चरण-II) से एकीकरण: ‘वन डेटा-वन एंट्री’ संरचना के अनुरूप, जैसे– CCTNS, e-Prisons, e-Forensics, NAFIS आदि प्रणालियों के साथ समन्वय।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG)
- राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) भारत की संघीय आकस्मिक प्रतिआतंकवादी बल (Federal Contingency Counter-Terrorism Force) है। इसकी स्थापना 1984 में केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद की गई और इसे औपचारिक रूप से 1986 में गठित किया गया, ताकि देश भर में आतंकवाद के सभी रूपों से निपटा जा सके।
- ऑपरेशन ब्लू स्टार (1984) और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इस प्रकार के विशेष बल के गठन की अवधारणा सामने आई।
- तेज़ प्रहार और तत्काल वापसी (Swift Strike and Immediate Withdrawal) के सिद्धांत से निर्देशित NSG एक अत्यंत विशिष्ट और कार्य-उन्मुख बल है, जिसे ब्रिटेन के SAS और जर्मनी के GSG-9 की तर्ज़ पर तैयार किया गया है।
- यह दो परस्पर पूरक घटकों से मिलकर बना है– स्पेशल एक्शन ग्रुप (SAG), जो प्रत्यक्ष आतंकवाद-रोधी अभियानों हेतु सेना से लिये गए कर्मियों से गठित है तथा स्पेशल रेंजर ग्रुप्स (SRG), जो परिचालन समर्थन प्रदान करने हेतु केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस से लिये गए कर्मियों से गठित हैं।
- NSG के क्षेत्रीय हब देश के विभिन्न हिस्सों मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद में संचालित होते हैं। इसके अतिरिक्त, अयोध्या में भी एक नया हब स्थापित किया जा रहा है।
- NSG के अंतर्गत राष्ट्रीय बम डेटा केंद्र (National Bomb Data Centre- NBDC) भारत तथा विदेशों में रिपोर्ट की गई सभी आतंकी बम विस्फोट घटनाओं से संबंधित सूचनाओं को एकत्र करने, संकलित करने, विश्लेषण करने और मूल्यांकन करने वाली नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है।
|
और पढ़ें: राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड |