NATGRID–NPR एकीकरण | 03 Jan 2026
चर्चा में क्यों?
नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID) को राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) से जोड़ा गया है, जिससे लगभग 119 करोड़ निवासियों के परिवार-स्तर के जनसांख्यिकीय आँकड़ों तक अधिकृत एजेंसियों को वास्तविक समय में पहुँच मिलेगी। इससे भारत की खुफिया और जाँच संरचना का उल्लेखनीय रूप से विस्तार हुआ है।
नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID) के बारे में प्रमुख तथ्य क्या हैं?
- NATGRID: यह एक सुरक्षित और एकीकृत खुफिया-साझाकरण मंच है, जिसे आतंकवाद-रोधी और आपराधिक जाँच के लिये कानून प्रवर्तन एवं सुरक्षा एजेंसियों को वास्तविक समय में अनेक डेटाबेसों तक पहुँच उपलब्ध कराने हेतु डिज़ाइन किया गया है।
- NATGRID की परिकल्पना वर्ष 2009 में 26/11 मुंबई आतंकी हमलों (2008) के बाद की गई थी, ताकि सुरक्षा एजेंसियों के बीच सूचना साइलो को दूर किया जा सके और तीव्र, खुफिया-आधारित प्रतिक्रियाएँ संभव हो सकें।
- यह वर्ष 2023 में परिचालन में आया और वर्तमान में अधिकृत एजेंसियों से प्रतिमाह लगभग 45,000 डेटा एक्सेस अनुरोधों को संसाधित करता है।
- प्रारंभ में केवल 10 केंद्रीय एजेंसियों (IB, RAW, NIA, ED, FIU, NCB, DRI, आदि) की पहुँच थी। अब इसे राज्य पुलिस के SP-रैंक के अधिकारियों तक विस्तारित कर दिया गया है, जिससे केंद्र-राज्य समन्वय सशक्त हुआ है।
- NATGRID की परिकल्पना वर्ष 2009 में 26/11 मुंबई आतंकी हमलों (2008) के बाद की गई थी, ताकि सुरक्षा एजेंसियों के बीच सूचना साइलो को दूर किया जा सके और तीव्र, खुफिया-आधारित प्रतिक्रियाएँ संभव हो सकें।
- प्रमुख उपकरण: गांडीव जैसे उन्नत विश्लेषणात्मक उपकरण चेहरे की पहचान, इकाई समाधान तथा बहु-स्रोत डेटा विश्लेषण को समर्थ बनाते हैं, जिससे अन्वेषक चित्रों और परिवार से जुड़े NPR डेटा के माध्यम से संदिग्धों की पहचान कर सकते हैं।
- NATGRID पर एक संगठित अपराध नेटवर्क डेटाबेस विकसित किया जा रहा है, ताकि NIA और राज्य आतंकवाद-रोधी दस्तों के बीच सुरक्षित डेटा-साझाकरण संभव हो सके।
- डेटा अभिगम की प्रकृति: NATGRID आधार, बैंकिंग, कर, फास्टैग, पासपोर्ट, यात्रा, वित्तीय खुफिया इकाई तथा सोशल मीडिया से संबंधित डेटा तक अभिगम की अनुमति देता है। इस जानकारी को असंवेदनशील, संवेदनशील तथा अत्यधिक संवेदनशील श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है, जिसमें बैंक विवरण, वित्तीय और कर संबंधी डेटा तथा निर्यात-आयात विवरण शामिल हैं।
- निजता और सुरक्षा उपाय: प्रत्येक क्वेरी का लॉग रखा जाता है, वह उद्देश्य-आधारित होती है तथा वरिष्ठ अधिकारी की निगरानी के अधीन रहती है, किंतु प्रथम सूचना रिपोर्ट के बिना डेटा अभिगम निजता, अनुपातिकता तथा विधि प्रक्रिया को लेकर चिंताएँ उत्पन्न करता है।
- संघीय आयाम: राज्यों को NATGRID का सक्रिय उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया गया है, जिससे केंद्र और राज्यों के बीच खुफिया समन्वय सुदृढ़ होता है।
- NATGRID की संरचना को देश भर के लगभग 14,000 पुलिस थानों से जुड़े डेटाबेस को एकीकृत करने के लिये डिज़ाइन किया गया है।
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR)
- NPR भारत में निवास करने वाले व्यक्तियों का एक राष्ट्रव्यापी डेटाबेस है, जिसमें नाम, आयु, लिंग, पता तथा पारिवारिक संबंधों सहित जनसांख्यिकीय और परिवार-आधारित विवरण शामिल हैं।
- NPR, देशव्यापी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के निर्माण की दिशा में पहला चरण है।
- NPR का निर्माण नागरिकता अधिनियम, 1955 तथा नागरिकता (नागरिकों का पंजीकरण और राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करने) नियम, 2003 के प्रावधानों के अंतर्गत किया जाता है। भारत के प्रत्येक ‘सामान्य निवासी’ के लिये NPR में पंजीकरण अनिवार्य है।
- एक सामान्य निवासी वह व्यक्ति होता है जो किसी स्थानीय क्षेत्र में छह महीने या उससे अधिक समय से रह रहा हो या अगले छह महीने या उससे अधिक समय तक वहाँ रहने का इरादा रखता हो।
- NPR का डेटा वर्ष 2010–11 की जनगणना के दौरान संकलित किया गया था और इसका अंतिम अद्यतन वर्ष 2015 में हुआ था। आगामी वर्ष 2027 की जनगणना के साथ इसे अद्यतन करने को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
1. NATGRID क्या है और इसे क्यों बनाया गया?
NATGRID एक सुरक्षित खुफिया जानकारी साझा करने वाला मंच है, जिसे 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के बाद सूचना के अलगाव को तोड़ने और आतंकवाद विरोधी और आपराधिक जाँच के लिये वास्तविक समय में डेटा तक पहुँच को सक्षम करने के लिये तैयार किया गया था।
2. NATGRID को NPR से जोड़ने से कौन-सी नई क्षमता मिलती है?
यह अधिकृत एजेंसियों को निवासियों के पारिवारिक स्तर के जनसांख्यिकीय डेटा तक वास्तविक समय में पहुँच प्रदान करता है, जिससे संदिग्धों की पहचान और नेटवर्क विश्लेषण में सुधार होता है।
3. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर किस कानून के अंतर्गत आता है?
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) नागरिकता अधिनियम, 1955 और नागरिकता (नागरिकों का पंजीकरण और राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करना) नियम, 2003 के तहत तैयार किया जाता है।
UPSC सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष के प्रश्न
प्रश्न. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2009)
- 1951 की जनगणना और 2001 की जनगणना के बीच भारत के जनसंख्या घनत्व में तीन गुना से अधिक की वृद्धि हुई है।
- 1951 की जनगणना और 2001 की जनगणना के बीच भारत की जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि दर (घातीय) तीन गुना हो गई है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (d)