मैंग्रोव पिट्टा पक्षी | 18 Apr 2023

हाल ही में ओडिशा के दो तटीय ज़िलों (केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर) में पहली मैंग्रोव पिट्टा पक्षी गणना की गई।

मैंग्रोव पिट्टा:

  • परिचय: 
    • मैंग्रोव पिट्टा पक्षी (पिट्टा मेगरिन्चा) पक्षी की एक प्रजाति है जो ओडिशा के भितरकनिका और पश्चिम बंगाल के सुंदरबन सहित पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में पाया जाता है।
  • IUCN स्थिति: 
  • वितरण: 
    • भारत, बांग्लादेश, म्याँमार, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया।
  • महत्त्व: 
    • यह प्रजाति महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यह मैंग्रोव वनों के स्वास्थ्य का जैव-संकेतक है, जो तटीय क्षेत्रों में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिये अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।

मैंग्रोव पिट्टा पक्षियों की पहली जनगणना:

  • यह जनगणना एक बिंदु गणना पद्धति (Point Count Method) का उपयोग करके आयोजित की गई थी, जहाँ पक्षियों को गिनने के लिये प्रत्यक्ष दृष्टि और चहकने की आवाज़ का उपयोग किया गया था।
  • मैंग्रोव पिट्टा पक्षियों की जनगणना में कुल 179 अलग-अलग पक्षियों की गिनती की गई थी।
  • भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के अंदर महिपुरा नदी के मुहाने के पास मैंग्रोव में इन पक्षियों की सबसे अधिक सघनता पाई गई।

स्रोत: द हिंदू