जन औषधि दिवस | 08 Mar 2025
स्रोत: पी.आई.बी.
प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) के तहत किफायती जेनेरिक औषधियों के संबंध में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 7 मार्च को जन औषधि दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- जन औषधि दिवस: इसकी शुरुआत PMBJP के तहत 7 मार्च 2019 से की गई थी। इस पहल में संपूर्ण देश में 1 से 7 मार्च का साप्ताहिक उत्सव, 'जन औषधि सप्ताह' शामिल है।
- 2025 थीम: सभी के लिये किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं पर बल देते हुए इस वर्ष की थीम "दाम कम-दवाई उत्तम" रही।
- PMBJP: PMBJP को मूल रूप से वर्ष 2008 में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत जन औषधि योजना के रूप में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों (PMBJK) के माध्यम से सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध कराना था।
- वर्ष 2015 में इस योजना को प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के रूप में नया रूप दिया गया और वर्ष 2016 में इसका नाम बदलकर PMBJP कर दिया गया।
- PMBJP की विशेषताएँ: जन औषधि केंद्र ब्रांडेड दवाओं की तुलना 50-80% कम कीमत पर दवाइयाँ उपलब्ध कराते हैं।
- लक्षित क्षेत्रों में अथवा महिलाओं, पूर्व सैनिक दिव्यांगों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति द्वारा संचालित PMBJK को एकमुश्त 2.00 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
- सुविधा सैनिटरी नैपकिन को वर्ष 2019 में 1 रुपए प्रति पैड की दर से लॉन्च किया गया, जनवरी 2025 तक इसकी कुल बिक्री 72 करोड़ रही।
- जन औषधि सुगम ऐप निकटवर्ती केंद्रों का पता लगाने में सहायता करता है और साथ ही कीमतों की तुलना करने एवं किफायती विकल्पों का सुझाव देता है।