वित्तीय जागरूकता के लिये DBS के साथ IEPFA की साझेदारी | 20 Feb 2024

स्रोत: पी.आई.बी. 

निवेशक जागरूकता और सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम में, नई दिल्ली में निवेशक शिक्षा तथा संरक्षण निधि प्राधिकरण (Investor Education and Protection Fund Authority- IEPFA) एवं डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर लिमिटेड (DBS) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये गए।

  • निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) की स्थापना 7 सितंबर 2016 को कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के तत्त्वावधान में अन्य बातों के अलावा निवेशकों को शेयरों, बिना दावे वाले लाभांश तथा परिपक्व जमा/डिबेंचर के रिफंड के संदर्भ में निवेशक शिक्षा सुरक्षा कोष के प्रबंधन के लिये की गई थी। 
    • IEPF जागरूकता को बढ़ावा देता है और निवेशकों के हितों की रक्षा करता है।
    • IEPFA ने वित्तीय साक्षरता बढ़ाने और निवेशकों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने के लिये सशक्त बनाने के उद्देश्य से कई निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये हैं।
  • DBS 19 बाज़ारों में उपस्थिति के साथ एशिया का एक अग्रणी वित्तीय सेवा समूह है। DBS बैंक इंडिया लिमिटेड भारत में पूर्ण स्वामित्व वाली, स्थानीय रूप से निगमित सहायक कंपनी के रूप में परिचालन करने वाला पहला प्रमुख विदेशी बैंक है।
    • यह सभी स्तरों के उद्यमों और व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के लिये बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करता है। 

और पढ़ें: निवेशक शिक्षा सुरक्षा कोष