भारतीय वायुसेना में शामिल होगा पहला तेजस Mk1A लड़ाकू विमान | 09 Oct 2025

स्रोत: द हिंदू

भारतीय वायु सेना (IAF) को अपना पहला हल्का लड़ाकू विमान (LCA) तेजस Mk1A मिलने वाला है, जो भारत के स्वदेशी लड़ाकू जेट कार्यक्रम में एक महत्त्वपूर्ण  उपलब्धि होगी।

तेजस Mk1A

  • परिचय: तेजस Mk1A भारत के हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस का उन्नत संस्करण है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा विकसित किया गया है।
  • उद्देश्य: इस संस्करण का उद्देश्य बेसलाइन Mk1 पर परिचालन और लड़ाकू क्षमताओं, उत्तरजीविता और रखरखाव को बढ़ाना है।
  • क्षमता:
    • एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे (AESA) रडार एकीकरण।
    • इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट (EWS) - रडार-चेतावनी और आत्म-सुरक्षा जैमिंग।
    • बेहतर गतिशीलता और स्थिरता के लिये उन्नत उड़ान नियंत्रण कंप्यूटर (DFCC Mk1A)
    • मिसाइल अनुकूलता- दृश्य सीमा से परे (BVR) मिसाइलें, हवा-से-हवा और हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें और उन्नत कम दूरी की हवा-से-हवा में मार करने वाली मिसाइलें (ASRAAM)।
    • कंबाइंड इन्तैरोगेटर एंड ट्रांसपोंडर (CIT)  सॉफ्टवेयर डिफाइन रेडियो (SDR) और ऑपरेटिंग डेटा लिंक (ODL) का मौजूदा ऑनबोर्ड एवियोनिक्स के साथ एकीकरण की योजना बनाई गई है।

 LCA तेजस

  • परिचय: भारत सरकार द्वारा वर्ष 1984 में शुरू किये गए LCA तेजस कार्यक्रम का उद्देश्य पुराने पड़ चुके मिग-21 लड़ाकू विमानों की जगह लेना था। इस कार्यक्रम का प्रबंधन एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) द्वारा किया जाता है।
  • विशेषताएँ:
    • अपनी श्रेणी का सबसे हल्का, सबसे छोटा और बिना पूँछ वाला बहु-भूमिका वाला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान।
    • विभिन्न प्रकार के हवा-से-हवा, हवा से सतह और सटीक निर्देशित हथियार ले जाने में सक्षम।
    • अधिकतम पेलोड क्षमता 4000 किलोग्राम।
    • अधिकतम गति: मैक 1.8।
    • रेंज: 3,000 किमी।
  • तेजस के विभिन्न प्रकार:
    • तेजस ट्रेनर: वायु सेना के पायलटों के प्रशिक्षण के लिये 2-सीटर ऑपरेशनल कन्वर्ज़न ट्रेनर।
    • LCA नौसेना: भारतीय नौसेना के लिये दो और एकल सीट वाला वाहक।
    • LCA तेजस नेवी MK2: यह LCA नेवी संस्करण का दूसरा चरण है।
    • LCA तेजस Mk-1A: यह LCA तेजस Mk1 की तुलना में अधिक उन्नत इंजन है।

और पढ़ें: भारत का 5G लड़ाकू विमान और LCA तेजस