गोलकोंडा ब्लू डायमंड | 19 Apr 2025

स्रोत: TOI

भारत के इतिहास प्रमुख महत्त्व रखने वाला दुर्लभ 23.24 कैरेट का गोलकोंडा ब्लू डायमंड नीलामी के लिये प्रस्तुत किया जाएगा

  • ​गोलकोंडा ब्लू डायमंड एक अत्यंत दुर्लभ और गहरे नीले रंग का हीरा है, जिसकी चमक और रंग की गहराई इसकी उच्च शुद्धता और संतृप्ति को दर्शाती है।
    • इसकी तुलना में आधुनिक हीरे प्रकाशिक रूप से पारभासी तथा काफी सामान्य हैं
  • उत्पत्ति: इसकी उत्पत्ति वर्तमान तेलंगाना में प्रसिद्ध गोलकुंडा हीरा खदानों से हुई है, जो कोहिनूर, होप डायमंड और दरिया-ए-नूर जैसे प्रतिष्ठित हीरों के लिये जानी जाती हैं।
  • शाही वंश: यह हीरा कभी इंदौर के महाराजा यशवंत राव होलकर द्वितीय के स्वामित्व में था। बाद में इसे एक अमेरिकी जौहरी ने खरीदा, जिसने बाद में इसे बड़ौदा के महाराजा को बेच दिया।
    • 17वीं सदी के फ्राँसीसी रत्न व्यापारी और यात्री जीन-बैप्टिस्ट टैवर्नियर ने भारत के हीरों और हीरा खदानों के बारे में विस्तार से चर्चा की है। उसने गोलकोंडा साम्राज्य में आने से पहले मुगल दरबार का भी दौरा किया था।

और पढ़ें: हीरा क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता