वैश्विक HIV/AIDS के विरुद्ध लड़ाई और खतरे | 12 Jul 2025
स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस
UNAIDS अनुसार अमेरिका द्वारा PEPFAR (प्रेसिडेंट्स इमरजेंसी प्लान फॉर एड्स रिलीफ) के लिये फंडिंग अचानक रोके जाने से HIV/AIDS के खिलाफ दशकों की प्रगति पर संकट उत्पन्न हो गया है।
- जनवरी 2025 में, अमेरिका ने अचानक अपनी 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की प्रतिज्ञा वापस ले ली, जिससे वर्ष 2029 तक एड्स से संबंधित 40 लाख और मौतें और 60 लाख नए HIV संक्रमण होने की आशंका है।
- एक सफल इंजेक्टेबल दवा येज़्तुगो (Yeztugo) ने 100% रोकथाम प्रभावशीलता दिखाई है, लेकिन इसकी अत्यधिक कीमत के कारण यह अधिकांश निम्न और मध्यम आय वाले देशों की पहुँच से बाहर है।
- PEPFAR (प्रेसिडेंट्स इमरजेंसी प्लान फॉर एड्स रिलीफ), जिसे वर्ष 2003 में शुरू किया गया था, का उद्देश्य मानव इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (HIV) संक्रमणों को रोकना और जीवन बचाना है।
- UNAIDS (HIV/AIDS पर संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम) संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख वैश्विक एजेंसी है, जो निम्नलिखित लक्ष्यों के लिये समर्पित है:
- वर्ष 2030 तक एड्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के रूप में समाप्त करना
- 11 संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों (जैसे WHO, UNICEF, World Bank) के बीच HIV प्रतिक्रिया का समन्वय करना
- रोकथाम, उपचार और देखभाल तक समान पहुँच का समर्थन करना
और पढ़ें: US एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट