द्रव्य पोर्टल | 13 Oct 2025

स्रोत: पी.आई.बी

आयुष मंत्रालय ने गोवा में द्रव्य पोर्टल (बहुमुखी मानदंड के लिये डिजिटाइज्ड पुनर्प्राप्ति अनुप्रयोग) शुरू किया, जो आयुर्वेदिक अवयवों और योग के सबसे व्यापक डिजिटल भंडार के निर्माण को चिह्नित करता है।

द्रव्य पोर्टल (DRAVYA Portal)  

  • परिचय: द्रव्य पोर्टल भारत के आयुष डिजिटल परिवर्तन में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है, जो पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक नवाचार के बीच सेतु का कार्य करता है।
    • यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI)-आधारित प्लेटफॉर्म आयुष ग्रिड और मंत्रालय की अन्य पहलों के साथ एकीकरण को सक्षम बनाता है ताकि भारत की समृद्ध औषधीय विरासत के अनुसंधान, विनियमन तथा वैश्विक मान्यता को मज़बूत किया जा सके।
    • अपने पहले चरण में, इसका उद्देश्य एक समर्पित डेटा-एंट्री सॉफ्टवेयर के माध्यम से सटीकता और प्रामाणिकता सुनिश्चित करते हुए 100 प्रमुख औषधीय पदार्थों को सूचीबद्ध करना है।
  • विकसितकर्त्ता: केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS), आयुष मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय है।
  • मुख्य विशेषताएँ:
    • इसमें औषधीय चिकित्सा, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, औषध विज्ञान और सुरक्षा डेटा के क्षेत्र में आयुर्वेदिक पदार्थों की विस्तृत जानकारी शामिल है।
    • यह नीति, अनुसंधान एवं नवाचार के लिये आयुष ग्रिड और राष्ट्रीय स्वास्थ्य डेटाबेस से जुड़कर बुद्धिमान डेटा विश्लेषण की सुविधा प्रदान करता है।
    • यह शोधकर्त्ताओं, चिकित्सकों, विद्यार्थियों और नीति-निर्माताओं को प्रमाण-आधारित अध्ययन (Evidence-based study), औषध संहिता सामंजस्य (Pharmacopoeial harmonisation) तथा औषध प्रमाणीकरण (Drug validation) में सहयोग प्रदान करता है।

Ayush_System_of Medicine

और पढ़ें: आयुष चिकित्सा पद्धति