cVIGIL: चुनावी निगरानी | 01 Apr 2024

स्रोत: पी.आई.बी. 

भारत के निर्वाचन आयोग का cVIGIL एप नागरिकों के लिये, विशेषकर मौजूदा आम चुनाव 2024 के दौरान, चुनाव संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने के लिये एक प्रभावी उपकरण बन गया है।

  • cVIGIL ऐप की मुख्य विशेषताएँ:
    • शिकायत दर्ज करना: cVIGIL चुनाव वाले राज्य में किसी को भी आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct- MCC) के उल्लंघन की शिकायत करने की अनुमति देता है जो चुनाव की घोषणा की तारीख से लागू होता है और चुनाव के एक दिन बाद तक जारी रहता है।
    • पहचान बताए बिना शिकायत करना: उपयोगकर्त्ता गुमनाम रूप से शिकायतें दर्ज कर सकते हैं जिससे उनके वैयक्तिक विवरण का अज्ञात रहना सुनिश्चित होता है।
    • जियोटैगिंग: जब उपयोगकर्त्ता द्वारा कैमरा सुविधा का उपयोग करने पर एप स्वचालित रूप से शिकायत में जियोटैग जोड़ता है जिससे फील्ड इकाइयों को सटीक स्थान की जानकारी मिलती है।
  • आम चुनाव 2024 की घोषणा के बाद से 79,000 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं। एप के माध्यम से 99 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का समाधान कर दिया गया है।
    • अधिकांश शिकायतें, लगभग 73%, अवैध होर्डिंग्स और बैनर से संबंधित हैं, जबकि धन, उपहार तथा शराब के वितरण जैसे मुद्दे भी बहुलता में शामिल हैं।

और पढ़ें…भारत निर्वाचन आयोग, आदर्श आचार संहिता