संवाद और विश्वास निर्माण उपायों का सम्मेलन (CICA ) | 14 Oct 2022

हाल ही में विदेश मंत्री ने कज़ाखस्तान के ‘अस्ताना’ में संवाद और विश्वास निर्माण उपायों का सम्मेलन (Conference of Interaction & Confidence Building Measures-CICA)’ की 6वीं मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित किया। 

  • भारत इसके संस्थापक सदस्यों में से एक है।

 CICA:

  • CICA एक अंतर-सरकारी मंच है जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय सहयोग को मज़बूत करना और एशिया में शांति, सुरक्षा एवं स्थिरता सुनिश्चित करना है।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा के 47वें सत्र में 5 अक्तूबर, 1992 को कज़ाखस्तान गणराज्य के पहले राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव (Nursultan Nazarbayev) द्वारा CICA के आयोजन का विचार पहली बार प्रस्तावित किया गया था। पहला CICA शिखर सम्मेलन जून 2002 में आयोजित किया गया था।
  • CICA का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला अंग CICA राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों (शिखर सम्मेलन) की बैठक है। CICA की गतिविधियों के लिये परामर्श करने, प्रगति की समीक्षा करने और प्राथमिकताओं को निर्धारित करने हेतु हर चार वर्ष में CICA शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाता है।
    • प्रति दो वर्ष में इसके विदेश मंत्रियों की बैठक होनी चाहिये।
  • CICA के सदस्यों में 27 एशियाई देश शामिल हैं, जिनमें अज़रबैजान, बहरीन, चीन, मिस्र, भारत, ईरान, इज़रायल, रूस, दक्षिण कोरिया और तुर्की, नौ पर्यवेक्षक राज्य व पाँच अंतर्राष्ट्रीय संगठन शामिल हैं।
  • भारत 'परिवहन गलियारों की सुरक्षित और प्रभावी प्रणालियों के विकास' तथा 'ऊर्जा सुरक्षा' पर दो CICA CBM (विश्वास निर्माण उपाय) की सह-अध्यक्षता करता है।
  • CICA सचिवालय जून 2006 से अल्माटी (कज़ाखस्तान) में स्थित है।

CICA

स्रोत: द हिंदू