क्षमता निर्माण और मानव संसाधन विकास (CBHRD) योजना | 27 Sep 2025

स्रोत: पी.आई.बी. 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पंद्रहवें वित्त आयोग चक्र के तहत वर्ष 2021-2026 की अवधि के लिये क्षमता निर्माण और मानव संसाधन विकास योजना को मंज़ूरी दी है। 

  • उद्देश्य: विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं इंजीनियरिंग, चिकित्सा और गणितीय विज्ञान (STEMM) विज्ञानों में भारत की मानव संसाधन क्षमता को बढ़ाना और देश की अनुसंधान एवं विकास (R&D) पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करना। 
  • क्रियान्वयन निकाय: इस योजना का क्रियान्वयन वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा किया जा रहा है, जो भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए सर्वोच्च निकाय है। 
  • लक्षित संस्थान: यह योजना देश भर की सभी अनुसंधान एवं विकास संस्थाओं, राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं, राष्ट्रीय महत्त्व की संस्थाओं, उत्कृष्ट संस्थाओं और विश्वविद्यालयों को शामिल करेगी। 
  • उप-योजना: CBHRD योजना में चार उप-योजनाएँ शामिल हैं: 
    • डॉक्टरेट और पोस्टडॉक्टरल फेलोशिप 
    • एक्स्ट्राम्‍यूरल रिसर्च स्कीम, एमेरेटस साइंटिस्ट स्कीम और भटनागर फेलोशिप कार्यक्रम 
    • पुरस्कार योजना के माध्यम से उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और मान्यता प्रदान करना 
    • यात्रा और संगोष्ठी अनुदान योजना के माध्यम से ज्ञान साझाकरण को बढ़ावा देना। 
  • महत्त्व: पिछले एक दशक में भारत के अनुसंधान एवं विकास ने निवेश वैश्विक नवाचार सूचकांक में अपनी स्थिति में उल्लेखनीय उल्लेखनीय सुधार किया है, और वर्ष 2025 में यह 38वें स्थान पर पहुँच गया। 
    • भारत अब वैज्ञानिक शोधपत्र प्रकाशनों के मामले में शीर्ष तीन देशों में शामिल है। इस प्रगति को CSIR द्वारा CBHRD योजना जैसी पहलों के माध्यम से समर्थित किया गया है, जो फेलोशिप और अनुसंधान कार्यक्रमों के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देती हैं।
और पढ़ें: वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR)