BIS स्थापना दिवस 2026 | 08 Jan 2026

स्रोत: पी.आई.बी.

हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 6 जनवरी, 2026 को अपना 79वाँ स्थापना दिवस मनाया।

  • परिचय: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) उपभोक्ता कार्य विभाग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत भारत की राष्ट्रीय मानक संस्था है, जो उत्पादों की सुरक्षा, विश्वसनीयता और वैश्विक प्रतिस्पर्द्धात्मकता सुनिश्चित करने के लिये उत्तरदायी है।
    • इसकी स्थापना आरंभ में भारतीय मानक संस्थान (ISI) के रूप में की गई थी, जो 6 जनवरी, 1947 को अस्तित्व में आया।
  • कानूनी आधार: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) अधिनियम, 2016 मानकीकरण, प्रमाणन और हॉलमार्किंग के लिये वैधानिक आधार प्रदान करता है।
  • विज़न: डिजिटल रूप से सक्षम और वैश्विक स्तर पर सामंजस्यपूर्ण गुणवत्ता पारिस्थितिक तंत्र के माध्यम से ‘मेड इन इंडिया’ को ‘भारत द्वारा विश्वसनीय और विश्व द्वारा विश्वसनीय’ में परिवर्तित करना।”
  • सुधार: यह वार्षिक न्यूनतम मार्किंग शुल्क में रियायत प्रदान करता है (80%–सूक्ष्म, 50%–लघु, 20%–मध्यम) तथा बड़े उद्योगों के लिये इन-हाउस प्रयोगशाला संबंधी आवश्यकताओं में ढील देता है।
    • सिल्वर HUID हॉलमार्किंग योजना उपभोक्ता संरक्षण और पारदर्शिता को मज़बूत करती है, जिसमें HUID-आधारित अंकन को अनिवार्य बनाया गया है, जबकि चांदी की हॉलमार्किंग स्वैच्छिक बनी हुई है।
  • महत्त्वपूर्ण पहल:
    • BIS मानकीकरण पोर्टल: मानकों के निर्माण, समीक्षा और विशेषज्ञ सहयोग को एकीकृत करने वाला एंड-टू-एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म।
    • SHINE योजना: स्वयं सहायता समूहों (SHGs) और गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) के माध्यम से महिलाओं को केंद्र में रखकर गुणवत्ता के प्रति जागरूकता और सशक्तीकरण की पहल।
    • BIS–सक्षम: उत्कृष्टता को मान्यता देने की वार्षिक रूपरेखा।
    • मानक राष्ट्रीय कार्ययोजना (SNAP), 2022-27: एक राष्ट्रीय रोडमैप, जो उभरती प्रौद्योगिकियों तथा स्थिरता एवं जलवायु परिवर्तन संबंधी चिंताओं को दूर करने के क्रम में मानकीकरण हेतु मज़बूत आधार के रूप में कार्य करता है एवं मानकों को भारत की आर्थिक वृद्धि और गुणवत्ता संस्कृति के सक्षमकर्त्ता के रूप में स्थापित करता है।
  • उपलब्धियाँ: 94% भारतीय मानकों को अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) और अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग (IEC) मानकों के अनुरूप बनाया ग 

और पढ़ें: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) अधिनियम 2016