भारत टैक्सी | 20 Dec 2025

स्रोत: इकोनॉमिक टाइम्स

भारत 2027 से दिल्ली में भारत टैक्सी लॉन्च करने जा रहा है, जो देश की पहली सहकारी संचालित टैक्सी (Cooperative-Run Taxi) सेवा होगी। इसे सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड संचालित करेगा । यह उबर और रैपिडो जैसे निजी कैब एग्रीगेटर्स का स्वदेशी विकल्प प्रदान करेगी।

  • कमीशन मॉडल: शुरुआत में शून्य-कमीशन मॉडल, जिसमें यात्रा का 100% भुगतान सीधे ड्राइवरों को जाएगा।
    • प्रस्तावित 20% सहकारी शुल्क, जिसे बाद में ड्राइवरों को प्रोत्साहन के रूप में पुनः वितरित किया जाएगा, जबकि निजी प्लेटफॉर्म लाभोन्मुख होते रहेंगे।
  • सहयोग: भारत टैक्सी एक सहयोगी पहल है, जिसमें नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीज़न (NeGD), डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड शामिल हैं। इसका उद्देश्य डिजिलॉकर, UMANG और API सेतु से एकीकृत राष्ट्रीय टैक्सी प्लेटफॉर्म का निर्माण करना है।
  • मूल्य निर्धारण नीति: सामान्य परिस्थितियों में सर्ज प्राइसिंग नहीं, बल्कि डायनामिक प्राइसिंग केवल विशेष परिस्थितियों में
  • BVसुरक्षा सुविधाएँ: इस प्लेटफॉर्म में ड्राइवर सत्यापन, दिल्ली पुलिस के साथ एकीकरण, रियल-टाइम राइड ट्रैकिंग और 24×7 ग्राहक सहायता शामिल हैं।

और पढ़ें: भारत टैक्सी