ऑरोरा, सोलर फ्लेयर्स, CMEs और सोलर स्टॉर्म | 20 Nov 2025

स्रोत: IE

चर्चा में क्यों?

हाल ही में आए सोलर स्टॉर्म्स और तेज़ सोलर साइकिल के दौरान कोरोनल मास इजेक्शन (CMEs) की वजह से उत्तरी गोलार्द्ध में रंगीन रोशनी उत्पन्न हुई, जो आर्कटिक क्षेत्र से दूर तक दिखाई दे रही थी।

सोलर साइकिल, सोलर फ्लेयर्स, कोरोनल मास इजेक्शन (CMEs) और सोलर स्टॉर्म क्या हैं?

  • सोलर साइकिल/सौर चक्र: सौर चक्र सूर्य के चुंबकीय क्षेत्र का लगभग 11 वर्षीय चक्र है, जिसके दौरान इसकी चुंबकीय गतिविधि बढ़ती और घटती रहती है। सूर्य प्रत्येक चक्र के दौरान अपनी चुंबकीय ध्रुवता को पूरी तरह उलट देता है, जिसमें इसके उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव स्थान बदलते रहते हैं। 
    • यह चक्र सौर सतह गतिविधि को प्रभावित करता है, जिसमें सन स्पॉट्स (सूर्य की सतह पर छोटे, काले और ठंडे क्षेत्र), सौर ज्वालाएँ और CME शामिल हैं। 
    • इस चक्र की निगरानी सन स्पॉट्स की गणना करके की जाती है, जो सौर गतिविधि के न्यूनतम होने पर सौर न्यूनतम से शुरू होकर सौर गतिविधि के चरम पर पहुँचने तक चलती है।
  • सौर ज्वालाएँ (सोलर फ्लेयर्स): सन स्पॉट्स के आसपास की चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ अक्सर उलझ जाती हैं, एक-दूसरे को काटती हैं और फिर से संरेखित हो जाती हैं, इस प्रक्रिया से अत्यधिक ऊर्जा विस्फोट उत्पन्न होते हैं जिन्हें सौर ज्वालाएँ (सोलर फ्लेयर्स) कहा जाता है। ये ज्वालाएँ अंतरिक्ष में तीव्र विकिरण उत्सर्जित करती हैं। शक्तिशाली सौर ज्वालाएँ पृथ्वी पर रेडियो संचार में बाधा डाल सकती हैं तथा उपग्रहों व अंतरिक्ष यात्रियों के लिये जोखिम उत्पन्न कर सकती हैं।
  • कोरोनाल मास इजेक्शन (CME): सौर ज्वालाएँ अक्सर CME के साथ होती हैं, जो सूर्य की सबसे बाहरी परत- कोरोना से प्लाज़्मा और चुंबकीय क्षेत्र का विशाल निष्कासन है। जब सूर्य की चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ तेज़ी से पुनर्गठित होती हैं, जिससे CME तेज़ गति से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित होते हैं।
  • सौर तूफान (सोलर स्टॉर्म): सोलर स्टॉर्म (भू-चुंबकीय तूफान/जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म) तब उत्पन्न होते हैं जब सूर्य पर किसी बड़े चुंबकीय विस्फोट (जो प्रायः CME और सौर ज्वाला के साथ होता है) के कारण सूर्य के वायुमंडल के आवेशित कण अत्यधिक तेज़ गति से अंतरिक्ष में प्रवाहित हो जाते हैं।
    • जब कोई CME (कोरोनल मास इजेक्शन) पृथ्वी तक पहुँचती है तो यह मैग्नेटोस्फीयर के साथ परस्पर क्रिया करती है, उसे संकुचित और अस्थिर करती है तथा ऊर्जावान सौर वायु कणों को ध्रुवों के पास वायुमंडल में प्रवेश करने देती है।
    • पृथ्वी का मैग्नेटोस्फीयर, जो उसके चुंबकीय क्षेत्रों द्वारा उत्पन्न होता है, सामान्य परिस्थितियों में चंद्रमाओं को इन सौर कणों से बचाता है।

ऑरोरा क्या हैं?

  • ऑरोरा: ऑरोरा रात के आकाश में दिखाई देने वाला एक मनमोहक प्राकृतिक प्रकाश प्रदर्शन है, जिसमें नीले, लाल, पीले, हरे और नारंगी जैसे बदलते रंग दिखाई देते हैं। हरे-पीले ऑरोरा सबसे सामान्य हैं, जो निम्न ऊँचाई पर आयनों के ऑक्सीजन परमाणुओं से टकराने के कारण होते हैं।
  • ऑरोरा का निर्माण: ऑरोरा तब होता है जब सूर्य से आवेशित कण, सौर वायु द्वारा प्रवाहित होकर, पृथ्वी पर पहुँचते हैं। 
    • पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र इन कणों को ध्रुवों की ओर निर्देशित करता है, जहाँ वे ऊपरी वायुमंडल में ऑक्सीजन और नाइट्रोजन जैसी गैसों से टकराते हैं। 
    • इन टक्करों से गैसें उत्तेजित हो जाती हैं और प्रकाश उत्सर्जित करती हैं, जिससे रंग-बिरंगे दृश्य बनते हैं जिन्हें हम ऑरोरा के रूप में देखते हैं।
    • कौन-सा रंग बनेगा यह गैस के प्रकार और टक्कर की ऊँचाई पर निर्भर करता है।
  • भौगोलिक विस्तार: ऑरोरा आमतौर पर आर्कटिक और अंटार्कटिक वृत्तों (लगभग 66.5° उत्तर और दक्षिण) के पास देखे जाते हैं। यह दो प्रकार का होता है:
    • ऑरोरा बोरियालिस: नॉर्दर्न लाइट्स, जिसे ऑरोरा बोरियालिस कहा जाता है, उत्तरी ध्रुव के पास होती है और आमतौर पर नॉर्वे, स्वीडन, फिनलैंड, कनाडा और अलास्का में दिखाई देती है।  
    • ऑरोरा ऑस्ट्रेलिस: सदर्न लाइट्स, जिसे ऑरोरा ऑस्ट्रेलिस कहा जाता है, दक्षिणी ध्रुव के पास होती है और अंटार्कटिका, दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और चिली में दिखाई देती है।
  • पूर्वानुमान: केपी-इंडेक्स (प्लैनेटरी K-इंडेक्स) एक वैश्विक 0–9 पैमाना है, जो सौर पवन से उत्पन्न पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में असंतुलन के स्तर को मापता है तथा भू-चुंबकीय तूफान (जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म) की तीव्रता का संकेत देता है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

1. सोलर साइकिल (सौर चक्र) क्या है?

सौर चक्र सूर्य की चुंबकीय गतिविधि का लगभग 11 वर्षीय चक्र होता है, जिसमें सनस्पॉट, सौर ज्वालाओं (solar flares) और कोरोनल मास इजेक्शन्स (CMEs) की तीव्रता में असंतुलन देखने को मिलता है। प्रत्येक चक्र के दौरान सूर्य के चुंबकीय ध्रुव एक-दूसरे की जगह बदलते रहते हैं।

2. कोरोनल मास इजेक्शन (CMEs) क्या हैं?

CMEs सूरज से निकलने वाले चार्ज्ड पार्टिकल्स के बड़े बर्स्ट होते हैं, जो अक्सर सोलर फ्लेयर्स के साथ होते हैं, और धरती पर जियोमैग्नेटिक तूफान ला सकते हैं।

3. ऑरोरा कैसे बनते हैं?

ऑरोरा तब बनते हैं जब सोलर विंड आयन, आयनोस्फीयर में ऑक्सीजन और नाइट्रोजन से टकराते हैं, जिससे जियोमैग्नेटिक पोल के पास रंगीन रोशनी उत्सर्जित होती है।

4. सोलर स्टॉर्म का धरती पर क्या असर होता है?

सोलर स्टॉर्म पावर ग्रिड, सैटेलाइट, रेडियो कम्युनिकेशन और एयर ट्रैफिक पर असर डाल सकते हैं, साथ ही पोल से दूर दिखने वाले शानदार ऑरोरा भी उत्पन्न कर सकते हैं।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष के प्रश्न

प्रिलिम्स:

प्रश्न. यदि कोई मुख्य सौर तूफ़ान (सौर प्रज्वाल) पृथ्वी पर पहुँचता है तो पृथ्वी पर निम्नलिखित में कौन-से संभव प्रभाव होंगे? (2022)

  1. GPS और दिक्संचालन (नेविगेशन) प्रणालियाँ विफल हो सकती हैं। 
  2. विषुवतीय क्षेत्रों में सुनामियाँ आ सकती हैं। 
  3. बिजली ग्रिड क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। 
  4. पृथ्वी के अधिकांश हिस्से पर तीव्र ध्रुवीय ज्योतियाँ घटित हो सकती हैं। 
  5. ग्रह के अधिकांश हिस्से पर दावाग्नियाँ घटित हो सकती हैं। 
  6. उपग्रहों की कक्षाएँ विक्षुब्ध हो सकती है। 
  7. ध्रुवीय क्षेत्रों के ऊपर से उड़ते हुए वायुयान का लघुतरंग रेडियो संचार बाधित हो सकता है।

नीचे दिये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :

(a) केवल 1, 2, 4 और 5
(b) केवल 2, 3, 5, 6 और 7
(c) केवल 1,3, 4, 6 और 7
(d) 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7

उत्तर: (c)


प्रश्न. अंतरिक्ष में कई सौ किमी/से. की गति से यात्रा कर रहे विद्युत-आवेशी कण यदि पृथ्वी के धरातल पर पहुँच जाएँ तो जीव-जंतुओं को गंभीर नुकसान पहुँचा सकते हैं। ये कण किस कारण से पृथ्वी के धरातल पर नहीं पहुँच पाते? (2012)

(a) पृथ्वी की चुंबकीय शक्ति उन्हें ध्रुवों की ओर मोड़ देती है,
(b) पृथ्वी के इर्द-गिर्द की ओज़ोन परत उन्हें बाह्य अंतरिक्ष में परावर्तित कर देती है,
(c) वायुमंडल की ऊपरी पर्तों में उपस्थित आर्द्रता उन्हें पृथ्वी के धरातल पर नहीं पहुँचने देती
(d) उपर्युक्त कथनों (a), (b) और (c) में से कोई भी सही नहीं हैं।

उत्तर: (a)


मेन्स: 

प्रश्न. ऑरोरा ऑस्ट्रेलिस और ऑरोरा बोरियालिस क्या हैं? ये कैसे उत्प्रेरित होते हैं? (2024)