AI-सक्षम जल एटलस | 10 May 2025
स्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स
हरियाणा द्वारा हरियाणा जल संसाधन एटलस 2025 लॉन्च किया है, जो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित भू-स्थानिक प्लेटफॉर्म है जो राज्य के तेज़ी से घटते जल भंडार की निगरानी, प्रबंधन और संरक्षण करता है।
AI-सक्षम जल एटलस
- यह मंच भूजल स्तर, सतही जल निकायों, जलभृतों, पुनर्भरण क्षेत्रों, नहर प्रणालियों और फसल प्रतिरूप के बारे में वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करता है ।
- यह उपग्रह डेटा, GPS सर्वेक्षण, IMD मौसम संबंधी इनपुट और केंद्रीय भूजल बोर्ड (CGWB), सिंचाई व कृषि विभागों के डेटा को एकीकृत करके जल संरक्षण, टिकाऊ कृषि और बुनियादी ढाँचे की योजना के लिये वास्तविक समय, डेटा-संचालित समर्थन प्रदान करता है ।
भारत AI की मदद से प्रभावी जल प्रबंधन में कदम बढ़ा रहा है। हाल ही में, IIT खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने पीने के जल में आर्सेनिक प्रदूषण का पता लगाने के लिये एक AI-आधारित भविष्यवाणी मॉडल भी विकसित किया है ।
और पढ़ें: भारत में जल प्रबंधन को प्रभावी बनाना