डेली अपडेट्स

अपहरण रोधी अधिनियम, 2016 | 14 Jun 2019 | शासन व्यवस्था

चर्चा में क्यों?

हाल ही में अहमदाबाद की एक विशेष अदालत ने अपहरण रोधी अधिनियम, 2016 के तहत एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ ही उस पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। गौरतलब है कि अपहरण रोधी अधिनियम, 2016 (The Anti Hijacking Act, 2016) के तहत यह पहली सजा है।

पृष्ठभूमि

अपहरण रोधी अधिनियम, 2016

विमान अपहरण

स्रोत- इंडियन एक्सप्रेस