डेली अपडेट्स

चावल की नई किस्मों का विकास | 27 Feb 2019 | कृषि

चर्चा में क्यों?

हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research-ICAR) के कटक स्थित राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (National Rice Research Institute-NRRI) ने चावल की चार नई किस्में विकसित की हैं जिनमें दो उच्च प्रोटीन युक्त तथा दो जलवायु अनुकूल किस्में हैं।

महत्त्वपूर्ण बिंदु

♦ दो उच्च प्रोटीन युक्त किस्में हैं - CR धान 310 (CR Dhan 310), CR धान 311 (CR Dhan 311)।
♦ दो जलवायु अनुकूल किस्में हैं – CR धान 801 (CR Dhan 801), CR धान 802 (CR Dhan 802)। ये किस्में जलमग्न, सूखा, जैविक भार के लिये सहिष्णु एवं जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
(Indian Council of Agricultural Research-ICAR)

स्रोत – बिज़नेस लाइन (द हिंदू)