प्रीलिम्स फैक्ट्स : 08 दिसंबर, 2018 | 08 Dec 2018

कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर वैश्विक हैकथॉन (Global Hackathon On Artificial Intelligence)


सिंगापुर स्थित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप, पर्लिन (Perlin) के साथ साझेदारी में नीतिआयोग ने ‘AI 4 All Global Hackathon’ लॉन्च किया है।

  • इस हैकथॉन के ज़रिये डेवलपर्स, छात्रों, स्टार्ट-अप और कंपनियों को भारत के लिये महत्त्वपूर्ण कृत्रिम बुद्धिमत्ता एप्लीकेशंस को विकसित करने के लिये आमंत्रित किया जाएगा।
  • कृत्रिम बुद्धिमत्ता रणनीति में ‘AI 4 All’ के विचार को आगे बढ़ाने के लिये नीति आयोग ने इस वैश्विक हैकथॉन का आयोजन किया है।
  • इस आयोजन का लक्ष्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास में आने वाली विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिये प्रौद्योगिकीय और नवाचार संबंधी उपाय सुझाना है।