प्रीलिम्स फैक्ट्स : 17 फरवरी, 2018 | 17 Feb 2018
एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) एप और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI)
- भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) किसी भी एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) से लैस एप के लॉन्च की अनुमति तभी देगा, जब एप इंटरऑपरेबिलिटी (अन्तरसंक्रियता) के सिद्धांतों को पूरा करता हो।
- इंटरऑपरेबिलिटी का सीधा-सा मतलब यह है कि किसी भी एप एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस आईडी के माध्यम से धन भेजने और प्राप्त करने की तथा BHIM / भारत QR कोड उत्पन्न करने की क्षमता शामिल हो।
- BHIM का अर्थ है भारत इंटरफेस फॉर मनी। UPI एक भुगतान प्रणाली है जिसे NPCI द्वारा लॉन्च किया गया था।
- यह भुगतान प्रणाली मोबाइल प्लेटफॉर्म पर दो बैंक खातों के बीच तत्काल धन स्थानांतरण की सुविधा देती है।
- अगस्त 2016 में UPI भुगतान प्रणाली 21 बैंकों के साथ लॉन्च की गई थी और वर्तमान में लगभग 71 बैंक यह सुविधा पेश कर रहे हैं।
| सुप्रीम कोर्ट का फैसला 
 कावेरी नदी 
 | 
| 
 ऊर्जा और संसाधन संस्थान (TERI) 
 | 
| 
 | 
