डेली अपडेट्स

चुनाव याचिका | 21 Jun 2021 | भारतीय राजनीति

प्रिलिम्स के लिये

चुनाव याचिका, जनप्रतिनिधि अधिनियम

मेन्स के लिये

चुनाव याचिका का महत्त्व और उससे संबंधित विभिन्न पक्ष

चर्चा में क्यों?

हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र के विधानसभा चुनाव परिणाम को चुनौती देते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक निर्वाचन अथवा चुनाव याचिका दायर की है।

प्रमुख बिंदु

निर्वाचन याचिका

जिन आधारों पर निर्वाचन याचिका दायर की जा सकती है (RPA की धारा 100)

यदि निर्णय याचिकाकर्त्ता के पक्ष में है (RPA की धारा 84)

निर्वाचन याचिका का इतिहास 

जनप्रतिनिधि अधिनियम, 1951

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस