नीति आयोग-विकास अनुसंधान केंद्र (NITI Aayog-DRC) वार्ता | 02 Nov 2018

चर्चा में क्यों?

1 नवंबर, 2018 को मुंबई में नीति आयोग और पीपुल्‍स रिपब्लिक ऑफ चाइना के राज्‍य परिषद विकास अनुसंधान केंद्र (DRC) के मध्‍य चौथी वार्ता का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि जुलाई 2018 में जोहान्‍सबर्ग में आयोजित ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री और चीन के राष्‍ट्रपति के मध्‍य हुई बैठक के बाद भारत और चीन के बीच होने वाली यह दूसरी मंत्री स्तरीय वार्ता है।

प्रमुख बिंदु

  • नीति आयोग-DRC वार्ता दोनों देशों के मध्‍य सतत् बौद्धिक भागीदारी के लिये एक मजबूत मंच उपलब्ध कराता है जिसमें भारत-चीन आर्थिक सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग हेतु विशेषज्ञों द्वारा प्रदत्त जानकारी  मदद करती है।
  • इस वार्ता के दौरान वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था वैश्‍वीकरण और दोनों देशों में वृहद आर्थिक नीतियों, नवाचार और आर्थिक बदलाव, भारत एव चीन व्‍यापार तथा आर्थिक सहयोग की संभावनाओं पर कई सत्रों का आयोजन किया गया।
  • दोनों पक्षों ने व्‍यापार क्षेत्र से संबंधित मुद्दों की जाँच करने और निवेश में मदद करने के लिये उन्‍नत नीति समन्‍वय की आवश्यकता पर सहमति व्‍यक्‍त की।
  • दोनों देशों बीच आयोजित इस वार्ता में इस बात पर भी सहम‍ति व्‍यक्‍त की गई कि नीति आयोग और DRC विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) संबंधी सुधारों, शहरीकरण और उन्‍नत प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में संयुक्‍त अनुसंधान की दिशा में कार्य करेंगे।
  • नीति-DRC वार्ता का पाँचवाँ संस्‍करण नवंबर, 2019 में चीन के वुहान में आयोजित किया जाएगा।