डेली अपडेट्स

मेघालय देगा देशी सामुदायिक पशु-फार्म को बढ़ावा | 09 Aug 2018 | कृषि

चर्चा में क्यों?

मेघालय, जिसने हाल ही में ‘मेघालय दूध मिशन’ लॉन्च किया है, गाँव के स्तर पर सामुदायिक पशु-फार्मों को विकसित करने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये साहिवाल, गिर, राठी, लाल सिंधी और थापकर जैसे स्वदेशी पशु नस्लों को शामिल करने की योजना बना रहा है।

प्रमुख बिंदु

सामुदायिक पशु-फार्म

दुग्ध संघ 

मेघालय दूध मिशन