डेली अपडेट्स

बाघ संरक्षण पर अंतर्राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन | 30 Jan 2019 | जैव विविधता और पर्यावरण

चर्चा में क्यों?


28-29 जनवरी, 2019 को नई दिल्ली में बाघ संरक्षण पर अंतर्राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन (International Stock Taking Conference on Tiger Conservation) का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि बाघ संरक्षण पर यह तीसरा अंतर्राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन था।

tiger

महत्त्वपूर्ण बिंदु

भारत में बाघों की अनुमानित संख्या

बाघ संरक्षण के लिये भारत सरकार के प्रयास


कानूनी उपाय

प्रोजेक्ट टाइगर (Project Tiger)

ट्रैफिक-इंडिया के सहयोग से एक ऑनलाइन बाघ अपराध डाटा बेस की शुरुआत की गई है और बाघ आरक्षित क्षेत्रों के लिये सुरक्षा योजना बनाने के लिये दिशा-निर्देश तैयार किये गए हैं।

बाघों का पुनर्वास

अंतर्राष्ट्रीय सहयोग

ग्लोबल टाइगर फोरम (Global Tiger Forum-GTF)

राष्ट्रीय संरक्षण प्राधिकरण

स्रोत : पी.आई.बी