डेली अपडेट्स

संयुक्त राष्ट्र ई-गवर्नेंस इंडेक्स के शीर्ष 100 देशों में शामिल हुआ भारत | 04 Aug 2018 | शासन व्यवस्था

चर्चा में क्यों?

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी ई-गवर्नेंस इंडेक्स में भारत को शीर्ष 100 देशों में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले 4 वर्षों के दौरान भारत ने इस सूचकांक में 22 अंकों की छलांग लगाई है।

प्रमुख बिंदु

ई-गवर्नेंस इंडेक्स में टॉप 10 देश
क्र.सं. देश इंडेक्स
1. डेनमार्क 0.9150
2. ऑस्ट्रेलिया 0.9053
3. कोरिया गणराज्य 0.9010
4. यूनाइटेड किंगडम 0.8999
5. स्वीडन 0.8882
6. फ़िनलैंड 0.8815
7. सिंगापुर 0.8812
8. न्यूज़ीलैंड 0.8806
9. फ्राँस 0.8790
10. जापान 0.8783

संयुक्त राष्ट्र ई-गवर्नेंस इंडेक्स 

♦ दूरसंचार इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स (Telecommunication Infrastructure Index): यह सूचकांक अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Index) द्वारा प्रदान किये आँकड़ों पर आधारित है।
♦ मानव पूंजी सूचकांक (Human Capital Index) : यह यूनेस्को (UNESCO) द्वारा प्रदत्त आँकड़ों पर आधारित है।
♦ ऑनलाइन सेवा सूचकांक (Online Service Index) : यह UNDESA (United Nations Deparartment of Economic and Social Affairs) द्वारा आयोजित किये जाने वाले स्वतंत्र सर्वेक्षण प्रश्नावली के माध्यम से एकत्र किये गए आँकड़ों पर आधारित है। इसमें देशों की राष्ट्रीय ऑनलाइन स्थिति का आकलन किया जाता है।