डेली अपडेट्स

सरकार के बदलते रुख से मंडराया नुआपाड़ा के ऊपर फ्लोरोसिस का संकट | 25 Feb 2017 | अंतर्राष्ट्रीय संबंध

विदित हो कि तक़रीबन दो दशक पूर्व फ्लोराइड (fluoride) की उच्च मात्रा वाले जल के उपभोग के कारण उड़ीसा के नुआपाड़ा (Nuapada) ज़िले की एक बहुत बड़ी आबादी को रीढ़ की हड्डी की अपंगता संबंधी कष्ट को सहन करना पड़ा रहा है| ध्यातव्य है कि नुआपाड़ा ज़िले के तकरीबन 50,000 ग्रामीण फ्लूरोसिस (fluorosis) नामक बीमारी से प्रभावित हैं|

खामोशी से कष्ट को सहना

सरकारी आँकड़े

इस संबंध में लंबित परियोजनाएँ