भारत और चीन के बीच सुरक्षा सहयोग समझौता | 27 Oct 2018

चर्चा में क्यों?

हाल ही में भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर प्रथम उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान दोनों देशों ने सुरक्षा सहयोग समझौते पर भी हस्ताक्षर किये।

प्रमुख बिंदु

  • इस उच्चस्तरीय बैठक में चीन का प्रतिनिधित्त्व वहाँ के स्टेट काउंसिलर एवं सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री श्री झाओ केझी तथा भारत का प्रतिनिधित्त्व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया।
  • द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर प्रथम उच्चस्तरीय बैठक के दौरान पारस्परिक हित के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
  • इन मुद्दों में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिये द्विपक्षीय सहयोग करना भी शामिल है।

सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर

  • भारत के गृह मंत्रालय और चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के बीच सुरक्षा सहयोग पर एक समझौता हुआ। उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग पर यह पहला समझौता है।

समझौते से लाभ

  • इस समझौते से आतंकवाद एवं संगठित अपराधों की समस्या से निपटने से संबंधित चर्चाओं एवं आपसी सहयोग में और ज़्यादा वृद्धि होगी।
  • इसी तरह इस समझौते से दवा नियंत्रण और अन्य प्रासंगिक क्षेत्रों में भी आपसी चर्चाओं के साथ-साथ सहयोग बढ़ेगा।

स्रोत : पी.आई.बी.