डेली अपडेट्स

सुपरनोवा निर्माण की वज़ह न्यूट्रिनो दोलन | 15 May 2019 | विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

चर्चा में क्यों?

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (Tata Institute of Fundamental Research) के एक नए सैद्धांतिक अध्ययन से यह पता चला है कि सुपरनोवा विस्फोट की वज़ह न्यूट्रिनो हो सकते हैं।

प्रमुख बिंदु

Neutrino

न्यूट्रिनो दोलन

तीव्र न्यूट्रिनो दोलन

एनिसोट्रॉपी

सुपरनोवा

अध्ययन के निष्कर्ष

 इस अध्ययन से पहले, यह माना जाता था कि उच्च घनत्व और एनिसोट्रॉपी की स्थिति में न्यूट्रिनो बिना टकराए सीधी रेखा में गति करते हैं। किंतु इस अध्ययन से पता चलता है कि टकराव उच्च अनिसोट्रॉपी स्थितियाँ पैदा करता है इसके साथ ही यह भी पता चलता है कि टक्करों की वज़ह से तीव्र न्यूट्रिनो दोलन होते हैं।

स्रोत- द हिंदू